ETV Bharat / state

नूंह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत, कहां है स्वास्थ्य विभाग? - गलघोंटू के लक्षण

नूंह में डिप्थीरिया से मरने वाले बच्चों की संख्या 12 के पार पहुंच चुकी है. लागातर बढ़ हे मौत के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

नूंह में डिप्थीरिया का प्रकोप, अबतक 12 बच्चों की हुई मौत
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:24 PM IST

नूंह: एक बार फिर डिप्थीरिया यानी की गलघोंटू ने जिले में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. अभीतक नूंह में इस बीमारी से 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. गलघोंटू से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़ंकप
उपायुक्त पंकज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठकर की. बैठक में गलघोंटू के रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद उपायुक्त पंकज ने कहा कि गलघोंटू एक खतरनाक बिमारी है. जिसकी वजह से मौत भी हो सकती है. इसके बचाव के लिए मरीज को जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में इलाक के लिए जाना चाहिए ताकि बीमारी से बचा जा सके.

नूंह में गलघोंटू से 12 बच्चों की मौत

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक
उपायुक्त पंकज ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के गले में सूजन आ जाती है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है साथ ही खाने-पीने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि गलघोंटू के मरीजों को एंटी डिप्थीरिया सीरम टीका लगाया जाता है. जो नल्हड मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है. बता दें कि मेवात में इस साल गलघोंटू की वजह से करीब 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि कई बच्चे इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़िए: अनिल विज का विवादित बयान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को बताया रिजेक्टिड माल

क्या है डिप्थीरिया या गलघोंटू के लक्षण ?

  • गले में सूजन, ठंड लगना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • बुखार, गले में खराश या फिर खांसी आना
  • इंफेक्शन मरीज के मुंह, नाक और गले में रहता है और फैलता है
  • कई मामलों में ये एक इंसान से दूसरे इंसान को भी हो जाता है
  • कमोजरी होना
  • दिल की धड़कने तेज हो जाना
  • नाक बहना

नूंह: एक बार फिर डिप्थीरिया यानी की गलघोंटू ने जिले में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. अभीतक नूंह में इस बीमारी से 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. गलघोंटू से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़ंकप
उपायुक्त पंकज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठकर की. बैठक में गलघोंटू के रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद उपायुक्त पंकज ने कहा कि गलघोंटू एक खतरनाक बिमारी है. जिसकी वजह से मौत भी हो सकती है. इसके बचाव के लिए मरीज को जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में इलाक के लिए जाना चाहिए ताकि बीमारी से बचा जा सके.

नूंह में गलघोंटू से 12 बच्चों की मौत

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक
उपायुक्त पंकज ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के गले में सूजन आ जाती है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है साथ ही खाने-पीने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि गलघोंटू के मरीजों को एंटी डिप्थीरिया सीरम टीका लगाया जाता है. जो नल्हड मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है. बता दें कि मेवात में इस साल गलघोंटू की वजह से करीब 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि कई बच्चे इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़िए: अनिल विज का विवादित बयान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को बताया रिजेक्टिड माल

क्या है डिप्थीरिया या गलघोंटू के लक्षण ?

  • गले में सूजन, ठंड लगना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • बुखार, गले में खराश या फिर खांसी आना
  • इंफेक्शन मरीज के मुंह, नाक और गले में रहता है और फैलता है
  • कई मामलों में ये एक इंसान से दूसरे इंसान को भी हो जाता है
  • कमोजरी होना
  • दिल की धड़कने तेज हो जाना
  • नाक बहना
Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- डिप्थीरिया से दर्जन भर बच्चों की मौत , जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
उपायुक्त पंकज की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में डिप्थीरिया (गलघोटू ) बिमारी के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त पंकज ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि गलघोटू एक खतरनाक बिमारी है, जिसके कारण मृत्यु तक हो सकती है। इसके बचाव के लिए जिले के रोगी तुरंत अपने नजदीकी मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चिकित्सकों से संपर्क करें ताकि बिमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को बुखार के साथ गले में सूजन आना व सांस लेने में तकलीफ, खाने-पीने में दिक्कत होना गलघोटू ( डिप्थीरिया ) बीमारी का मुख्य लक्षण होता है। उपायुक्त ने बताया कि इस बिमारी के लक्षण को देखते हुए रोगी तुरंत किसी बडे अस्पताल में सम्पर्क करें। नूंह जिले में इस बिमारी का जो विशेष टीका (एण्टी डिक्थरीरियां सिरम) लगाया जाता है , वह नल्हड़ मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिस भी रोगी को गलघोटूं बिमारी के लक्षण दिखाई पडते है तो जल्द से जल्द नल्हड़ मेडिकल कालेज में सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि इस बिमारी का बचाव एक मात्र टीका है अत: समय रहते टीका अवश्य लगवाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दुबे ने बताया कि बच्चों में गलघोटू बिमारी होने का मुख्य कारण शिशु को जन्म के समय पूर्ण टीकाकरण नही करवाना है। उन्होंने कहा कि यह बिमारी मेवात को छोड कर पूरे हरियाणा में बहुत कम होती है, क्योकि प्रदेश के अन्य जिलों में माता-पिता अपने बच्चों को जन्म के समय टीकाकरण का पूरा कोर्स कराते है। इस बिमारी से जिले में कुछ मौतें होने की सूचना मिली है। उन्होंने लोगों से आह्वïन किया कि वे अपनों बच्चों को गलघोटू , काली खांसी, टैटनिश के टीके जन्म के समय अवश्य लगवाएं और टीकों का कोर्स पूरा करवाएं ताकि भविष्य में बच्चों को जानलेवा बिमारी न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों को जन्म के समय से सरकार द्वारा यह टीके मुफ्त लगाए जाते हैं । खास बात यह है कि गलघोटू की वजह से करीब 12 बच्चों की नूंह जिले में इस वर्ष मौत हो चुकी है , साथ ही कई बच्चे डिप्थीरिया बीमारी की चपेट में आ चुके हैं , इसलिए बैठकों का दौर जारी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से अब तक हुई मौत के आंकड़े को छुपाने की कोशिश तो कर रहा है , लेकिन इस बीमारी से कैसे निपटा जाये। इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। डॉक्टर दुबे के मुताबिक बीमारी में मरीज को तेज बुखार होता है। गले में सूजन आ जाती है और सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसी सूरत में तत्काल अस्पताल में मरीज को दिखाएं , नल्हड मेडिकल कालेज में स्पेशल वार्ड बनाया हुआ है। इस बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आते हैं। पिछले साल भी डिप्थीरिया की वजह से नूंह जिले में दो दर्जन से अधिक बच्चों की जान चली गई थी।
बाइट;- डॉक्टर बसंत दुबे जिला टीकाकरण अधिकारी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- डिप्थीरिया से दर्जन भर बच्चों की मौत , जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
उपायुक्त पंकज की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में डिप्थीरिया (गलघोटू ) बिमारी के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त पंकज ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि गलघोटू एक खतरनाक बिमारी है, जिसके कारण मृत्यु तक हो सकती है। इसके बचाव के लिए जिले के रोगी तुरंत अपने नजदीकी मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चिकित्सकों से संपर्क करें ताकि बिमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को बुखार के साथ गले में सूजन आना व सांस लेने में तकलीफ, खाने-पीने में दिक्कत होना गलघोटू ( डिप्थीरिया ) बीमारी का मुख्य लक्षण होता है। उपायुक्त ने बताया कि इस बिमारी के लक्षण को देखते हुए रोगी तुरंत किसी बडे अस्पताल में सम्पर्क करें। नूंह जिले में इस बिमारी का जो विशेष टीका (एण्टी डिक्थरीरियां सिरम) लगाया जाता है , वह नल्हड़ मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिस भी रोगी को गलघोटूं बिमारी के लक्षण दिखाई पडते है तो जल्द से जल्द नल्हड़ मेडिकल कालेज में सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि इस बिमारी का बचाव एक मात्र टीका है अत: समय रहते टीका अवश्य लगवाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दुबे ने बताया कि बच्चों में गलघोटू बिमारी होने का मुख्य कारण शिशु को जन्म के समय पूर्ण टीकाकरण नही करवाना है। उन्होंने कहा कि यह बिमारी मेवात को छोड कर पूरे हरियाणा में बहुत कम होती है, क्योकि प्रदेश के अन्य जिलों में माता-पिता अपने बच्चों को जन्म के समय टीकाकरण का पूरा कोर्स कराते है। इस बिमारी से जिले में कुछ मौतें होने की सूचना मिली है। उन्होंने लोगों से आह्वïन किया कि वे अपनों बच्चों को गलघोटू , काली खांसी, टैटनिश के टीके जन्म के समय अवश्य लगवाएं और टीकों का कोर्स पूरा करवाएं ताकि भविष्य में बच्चों को जानलेवा बिमारी न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों को जन्म के समय से सरकार द्वारा यह टीके मुफ्त लगाए जाते हैं । खास बात यह है कि गलघोटू की वजह से करीब 12 बच्चों की नूंह जिले में इस वर्ष मौत हो चुकी है , साथ ही कई बच्चे डिप्थीरिया बीमारी की चपेट में आ चुके हैं , इसलिए बैठकों का दौर जारी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से अब तक हुई मौत के आंकड़े को छुपाने की कोशिश तो कर रहा है , लेकिन इस बीमारी से कैसे निपटा जाये। इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। डॉक्टर दुबे के मुताबिक बीमारी में मरीज को तेज बुखार होता है। गले में सूजन आ जाती है और सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसी सूरत में तत्काल अस्पताल में मरीज को दिखाएं , नल्हड मेडिकल कालेज में स्पेशल वार्ड बनाया हुआ है। इस बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आते हैं। पिछले साल भी डिप्थीरिया की वजह से नूंह जिले में दो दर्जन से अधिक बच्चों की जान चली गई थी।
बाइट;- डॉक्टर बसंत दुबे जिला टीकाकरण अधिकारी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- डिप्थीरिया से दर्जन भर बच्चों की मौत , जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
उपायुक्त पंकज की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में डिप्थीरिया (गलघोटू ) बिमारी के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त पंकज ने जिले के लोगों से आह्वान किया कि गलघोटू एक खतरनाक बिमारी है, जिसके कारण मृत्यु तक हो सकती है। इसके बचाव के लिए जिले के रोगी तुरंत अपने नजदीकी मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चिकित्सकों से संपर्क करें ताकि बिमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को बुखार के साथ गले में सूजन आना व सांस लेने में तकलीफ, खाने-पीने में दिक्कत होना गलघोटू ( डिप्थीरिया ) बीमारी का मुख्य लक्षण होता है। उपायुक्त ने बताया कि इस बिमारी के लक्षण को देखते हुए रोगी तुरंत किसी बडे अस्पताल में सम्पर्क करें। नूंह जिले में इस बिमारी का जो विशेष टीका (एण्टी डिक्थरीरियां सिरम) लगाया जाता है , वह नल्हड़ मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिस भी रोगी को गलघोटूं बिमारी के लक्षण दिखाई पडते है तो जल्द से जल्द नल्हड़ मेडिकल कालेज में सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि इस बिमारी का बचाव एक मात्र टीका है अत: समय रहते टीका अवश्य लगवाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दुबे ने बताया कि बच्चों में गलघोटू बिमारी होने का मुख्य कारण शिशु को जन्म के समय पूर्ण टीकाकरण नही करवाना है। उन्होंने कहा कि यह बिमारी मेवात को छोड कर पूरे हरियाणा में बहुत कम होती है, क्योकि प्रदेश के अन्य जिलों में माता-पिता अपने बच्चों को जन्म के समय टीकाकरण का पूरा कोर्स कराते है। इस बिमारी से जिले में कुछ मौतें होने की सूचना मिली है। उन्होंने लोगों से आह्वïन किया कि वे अपनों बच्चों को गलघोटू , काली खांसी, टैटनिश के टीके जन्म के समय अवश्य लगवाएं और टीकों का कोर्स पूरा करवाएं ताकि भविष्य में बच्चों को जानलेवा बिमारी न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों को जन्म के समय से सरकार द्वारा यह टीके मुफ्त लगाए जाते हैं । खास बात यह है कि गलघोटू की वजह से करीब 12 बच्चों की नूंह जिले में इस वर्ष मौत हो चुकी है , साथ ही कई बच्चे डिप्थीरिया बीमारी की चपेट में आ चुके हैं , इसलिए बैठकों का दौर जारी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से अब तक हुई मौत के आंकड़े को छुपाने की कोशिश तो कर रहा है , लेकिन इस बीमारी से कैसे निपटा जाये। इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। डॉक्टर दुबे के मुताबिक बीमारी में मरीज को तेज बुखार होता है। गले में सूजन आ जाती है और सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसी सूरत में तत्काल अस्पताल में मरीज को दिखाएं , नल्हड मेडिकल कालेज में स्पेशल वार्ड बनाया हुआ है। इस बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आते हैं। पिछले साल भी डिप्थीरिया की वजह से नूंह जिले में दो दर्जन से अधिक बच्चों की जान चली गई थी।
बाइट;- डॉक्टर बसंत दुबे जिला टीकाकरण अधिकारी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.