नूंह: प्रदेश सरकार ने प्रदेश की बेटियों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार को रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 11 नए महिला कॉलेजों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला कॉलेजों का शिलान्यास किया.
सीएम ने नूंह जिला उप मंडल फिरोजपुर झिरका में भी महिला महाविद्यालय का शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों से कहा कि नई शिक्षा नीति पर कार्य किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत छटी कक्षा के बाद कौशल कोर्स शुरू किए जाएंगे. ताकि कोई भी बच्चा यदि दसवीं के उपरांत किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाता है तो वो अपने परिवार का पालन पोषण और सहायता करने के योग्य बन सके.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के पलवल जिले में विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के माध्यम से अनेकों बच्चे पहले ही कौशल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में लिंग अनुपात को सुधारने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान शुरू किया था. इस अभियान के तहत हरियाणा प्रदेश में लिंगानुपात में काफी सुधार आया है और आज कन्याओं का अनुपात 923 हो गया है. इस अनुपात को सुधारने के लिए अभी हमें और आगे बढ़ना है.
कहां खुलेंगे 11 नए कॉलेज?
- कालका में मोरनी
- जगाधरी का प्रतापनगर
- सोनीपत के बरोदा
- सोनीपत में भैसवाल कलां
- गुहला के लधाना में कॉलेज
- उचाना में छातर
- नूंह में फिरोजपुर झिरका
- तोशाम में ईसरवाल गांव में कॉलेज
- डबवाली के गौरीवाला में कॉलेज
- अग्रोहा धाम में कॉलेज
- राजौंद में कॉलेज
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 11 नए महिला कॉलेज की घोषणा, नई शिक्षा नीति पर जोर