ETV Bharat / state

UPSC CSE 2020 Results: महेंद्रगढ़ जिले की दो बेटियों ने टॉप-15 में बनाई जगह, एक के पिता भी हैं IAS - हरियाणा यूपीएससी ममता यादव

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम (UPSC CSE 2020 Results) घोषित किया. इसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की दो बेटियों ने देश में पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.

mahendergarh girl upsc pass
UPSC CSE 2020 Results
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 5:07 PM IST

महेंद्रगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम (UPSC CSE 2020 Results) घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली ममता यादव (upsc mamta yadav) और देवयानी (upsc devyani yadav) ने देश भर में क्रमश: 5वीं और 11वीं रैंक हासिल की है.

ममता यादव महेंद्रगढ़ जिले के बसई गांव की रहने वाली है. ममता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बलवंत राय स्कूल, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली से प्राप्त की है तो वहीं बीएससी हिंदू कॉलेज में वे फिजिक्स 2018 में टॉपर रही. उन्होंने 2019 में भी यूपीएससी का एग्जाम दिया था. तब ममता ने 556 रैंक हासिल की. फिर गुजरात के वडोदरा में ट्रेनिंग करते हुए 2020 में यूपीएससी का पेपर दिया और पूरे भारत में पांचवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

upsc mamta yadav
ममता यादव अपने माता पिता के साथ.

ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2020 Results: हरियाणा की प्रीति बेनीवाल ने हासिल की 754वीं रैंक

ममता के बड़े भाई आबकारी विभाग में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत हैं. वहीं पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो वहीं माता हाउसवाइफ हैं. ममता ने बताया कि वे जनता की सेवा करना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिसके चलते पूरे भारत में पांचवा रैंक हासिल किया है.

upsc devyani yadav
देवयानी यादव

वहीं महेंद्रगढ़ जिले के गांव कावी की रहने वाली देवयानी ने यूपीएससी एग्जाम में 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. देवयानी के पिता विनय यादव भी आईएएस अफसर हैं. देवयानी की माता हाउसवाइफ हैं. देवयानी यादव हिसार मंडल के कमिश्नर विनय सिंह यादव की बेटी हैं. वर्तमान में देवयानी राजस्थान के अलवर जिले में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. देवयानी की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. देवयानी ने 10वीं व 12वीं कक्षा सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ से की. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर से ग्रेजुएशन की है. देवयानी पिलानी के बीआईटीएस और गोवा कैंपस से शिक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

महेंद्रगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम (UPSC CSE 2020 Results) घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली ममता यादव (upsc mamta yadav) और देवयानी (upsc devyani yadav) ने देश भर में क्रमश: 5वीं और 11वीं रैंक हासिल की है.

ममता यादव महेंद्रगढ़ जिले के बसई गांव की रहने वाली है. ममता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बलवंत राय स्कूल, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली से प्राप्त की है तो वहीं बीएससी हिंदू कॉलेज में वे फिजिक्स 2018 में टॉपर रही. उन्होंने 2019 में भी यूपीएससी का एग्जाम दिया था. तब ममता ने 556 रैंक हासिल की. फिर गुजरात के वडोदरा में ट्रेनिंग करते हुए 2020 में यूपीएससी का पेपर दिया और पूरे भारत में पांचवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

upsc mamta yadav
ममता यादव अपने माता पिता के साथ.

ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2020 Results: हरियाणा की प्रीति बेनीवाल ने हासिल की 754वीं रैंक

ममता के बड़े भाई आबकारी विभाग में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत हैं. वहीं पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो वहीं माता हाउसवाइफ हैं. ममता ने बताया कि वे जनता की सेवा करना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिसके चलते पूरे भारत में पांचवा रैंक हासिल किया है.

upsc devyani yadav
देवयानी यादव

वहीं महेंद्रगढ़ जिले के गांव कावी की रहने वाली देवयानी ने यूपीएससी एग्जाम में 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. देवयानी के पिता विनय यादव भी आईएएस अफसर हैं. देवयानी की माता हाउसवाइफ हैं. देवयानी यादव हिसार मंडल के कमिश्नर विनय सिंह यादव की बेटी हैं. वर्तमान में देवयानी राजस्थान के अलवर जिले में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. देवयानी की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. देवयानी ने 10वीं व 12वीं कक्षा सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ से की. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर से ग्रेजुएशन की है. देवयानी पिलानी के बीआईटीएस और गोवा कैंपस से शिक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

Last Updated : Sep 25, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.