ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में पारा 48 डिग्री सेल्यियस के पार, गर्मी से लोगों का बुरा हाल

पारा 48 के पार होने से लोगों का हाल बुरा है, मजबूरी में लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है, छात्र कॉलेज जाने से कतरा रहे हैं,

गर्मी से परेशान लोग (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:58 PM IST

महेंद्रगढ़: इन दिनों तेज गर्मी के चलते नारनौल में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. 48 डिग्री से अधिक पारा बढ़ जाने से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोग अपने घरों से मजबूरी में बाहर निकल रहे हैं. हरियाणा में नारनौल का तापमान सबसे ज्यादा आंका गया है.

गर्मी से परेशान लोग

नारनौल में बढ़ती तेज गर्मी से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. तापमान 48 डिग्री से ऊपर जा चुका है. ऐसे में लोग घरों से बाहर बहुत ही जरूरी काम होने पर निकल रहे हैं. लोगों की माने तो इस गर्मी ने सब कुछ हिलाकर रख दिया है.

गर्मी से कैसे बचें?

  • गर्मी से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनें.
  • धूप से आंख बचाने के लिए काला चश्मा पहनें.
  • साथ में पानी की बोतल जरूर रखें.
  • सिर पर कपड़ा जरूर रखें.
  • तरबूज और खरबूज ज्यादा खाएं.
  • हरी सब्जियां ज्यादा खाएं.
  • पानी व्यर्थ न करें.

महेंद्रगढ़: इन दिनों तेज गर्मी के चलते नारनौल में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. 48 डिग्री से अधिक पारा बढ़ जाने से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोग अपने घरों से मजबूरी में बाहर निकल रहे हैं. हरियाणा में नारनौल का तापमान सबसे ज्यादा आंका गया है.

गर्मी से परेशान लोग

नारनौल में बढ़ती तेज गर्मी से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. तापमान 48 डिग्री से ऊपर जा चुका है. ऐसे में लोग घरों से बाहर बहुत ही जरूरी काम होने पर निकल रहे हैं. लोगों की माने तो इस गर्मी ने सब कुछ हिलाकर रख दिया है.

गर्मी से कैसे बचें?

  • गर्मी से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनें.
  • धूप से आंख बचाने के लिए काला चश्मा पहनें.
  • साथ में पानी की बोतल जरूर रखें.
  • सिर पर कपड़ा जरूर रखें.
  • तरबूज और खरबूज ज्यादा खाएं.
  • हरी सब्जियां ज्यादा खाएं.
  • पानी व्यर्थ न करें.
नारनौल। इन दिनों तेज गर्मी के चलते नारनौल में पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। 48 डिग्री से भी अधिक पारा बढ़ जाने से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में लोग अपने घरों से बहुत ही मजबूरी में बाहर निकल पा रहे है। हरियाणा में नारनौल का तापमान सबसे ज्यादा आंका गया है। ऐसे में डाक्टर भी तेज धूप से बचने के लिए सलाह दे रहे है। 
नारनौल में बढ़ती तेज गर्मी से आम लोगों जीना दूभर हो गया है। तापमान 48 डिग्री से भी ऊपर जा चुका है। ऐसे में लोग घरों से बाहर बहुत ही जरूरी काम होने पर निकल रहे है। लोगों की माने तो इस गर्मी ने सब कुछ हिलाकर रख दिया है। 
बाईट:   स्थानीय निवासी   
बाईट:  स्थानीय निवासी  
बाईट:  स्थानीय निवासी  
बाईट:  स्थानीय निवासी  
डाक्टर हेमंत शर्मा से बात करने पर उन्होंन बताया कि इतनी तेज गर्मी में पानी का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। साथ ही घर से बाहर निकलने पर सिर को कपड़े से ढककर रखे। हो सके तो जूस का भी सेवन करे। 
बाईट: डाक्टर हेमंत शर्मा। 

तेज गर्मी ने आम लोगों के जीवन का हिलाकर रख दिया है। लोग घरों से बाहर निकलने में संकोच करने लगे है। बहुत ही जरूरी काम होने पर घरों से बाहर होने पर लोग मजबूर होते है। 


Link ------  
Download link 
10 items
Tempricher_NARNAUL_11 JUNE_01B.wmv
4.68 MB
Tempricher_NARNAUL_11 JUNE_01V.wmv
20.1 MB
Tempricher_NARNAUL_11 JUNE_02B.wmv
4.82 MB
Tempricher_NARNAUL_11 JUNE_02V.mp4
33.4 MB
Tempricher_NARNAUL_11 JUNE_03B.wmv by
3.41 MB
Tempricher_NARNAUL_11 JUNE_03V.mp4
27.3 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.