ETV Bharat / state

Neet UG 2022 Result: नारनौल की बेटी तनिष्का यादव बनी NEET की टॉपर, हासिल किए 720 से 715 अंक

नारनौल की रहने वाली तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 परीक्षा 715 अंक लाकर देश में टॉप किया है. तनिष्का अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही ताऊ को देती हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उन्हें मोटिवेट किया है.

NEET UG 2022 exam
नीट यूजी 2022 परीक्षा में टॉपर तनिष्का यादव
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:39 PM IST

महेंद्रगढ़ : नारनौल के मिर्जापुर बाछौद गांव की बेटी तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022 exam) में इतिहास रच दिया है. तनिष्का ने पूरे भारत में टॉप किया है. उन्होंने 720 अंक में 715 अंक प्राप्त किए हैं. तनिष्का की दसवीं तक की पढ़ाई यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल में हुई. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर पूरी की. तनिष्का की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है. तनिष्का के माता-पिता गांव में रहते हैं और दोनों ही सरकारी अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं.

नारनौल के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तनिष्का यादव (Tanishka Yadav topper in NEET UG 2022 exam) ने वह कर दिखाया है जो आज तक क्षेत्र की किसी बेटी ने नहीं किया था. तनिष्का ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है. तनिष्का ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय नहीं निकालती थी, लेकिन उन्होंने नीट की तैयारी दसवीं से ही शुरू कर दी थी. फोन पर हुई बातचीत में तनिष्का ने बताया कि अगर पूरी लगन व मेहनत से किसी की तैयारी की जाए तो सफलता पाना कोई मुश्किल बात नहीं है.

नीट यूजी 2022 परीक्षा में टॉपर तनिष्का यादव

तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार मिर्जापुर बाछौद गांव (Mirzapur Bachhod Village Narnaul) के स्कूल में सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. वहीं तनिष्का की मम्मी सरिता यादव सीहमा के सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री की लेक्चरर हैं. तनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा सीआरपीएफ से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राम अवतार यादव व दादी रेशमी देवी को दिया है। उन्होंने बताया कि उसके पूरे परिवार ने उनका सहयोग दिया.

तनिष्का ने बताया कि उनके ताऊ रमेश कुमार भिवानी बोर्ड अधीक्षक हैं और बड़े ताऊ सुरेश कुमार यादव निरीक्षक सीआरपीएफ में तैनात हैं, उन्होंने भी उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया और उन्हें मोटिवेट किया. नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा नीट की तैयारी के लिए चली गई थी. और वहीं से डीडीपीएस स्कूल से प्लस टू की. तनिष्का यादव (NEET UG 2022 exam in Haryana) ने 10वीं में 96.4% और प्लस टू में 98.6% नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं उन्होंने जेईई मेंस में भी 99.5% प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें-Neet ug 2022 Result: नारनौल की तनिष्का ने किया टॉप, साझा किया सफलता का राज

महेंद्रगढ़ : नारनौल के मिर्जापुर बाछौद गांव की बेटी तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022 exam) में इतिहास रच दिया है. तनिष्का ने पूरे भारत में टॉप किया है. उन्होंने 720 अंक में 715 अंक प्राप्त किए हैं. तनिष्का की दसवीं तक की पढ़ाई यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल में हुई. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर पूरी की. तनिष्का की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है. तनिष्का के माता-पिता गांव में रहते हैं और दोनों ही सरकारी अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं.

नारनौल के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तनिष्का यादव (Tanishka Yadav topper in NEET UG 2022 exam) ने वह कर दिखाया है जो आज तक क्षेत्र की किसी बेटी ने नहीं किया था. तनिष्का ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है. तनिष्का ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय नहीं निकालती थी, लेकिन उन्होंने नीट की तैयारी दसवीं से ही शुरू कर दी थी. फोन पर हुई बातचीत में तनिष्का ने बताया कि अगर पूरी लगन व मेहनत से किसी की तैयारी की जाए तो सफलता पाना कोई मुश्किल बात नहीं है.

नीट यूजी 2022 परीक्षा में टॉपर तनिष्का यादव

तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार मिर्जापुर बाछौद गांव (Mirzapur Bachhod Village Narnaul) के स्कूल में सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. वहीं तनिष्का की मम्मी सरिता यादव सीहमा के सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री की लेक्चरर हैं. तनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा सीआरपीएफ से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राम अवतार यादव व दादी रेशमी देवी को दिया है। उन्होंने बताया कि उसके पूरे परिवार ने उनका सहयोग दिया.

तनिष्का ने बताया कि उनके ताऊ रमेश कुमार भिवानी बोर्ड अधीक्षक हैं और बड़े ताऊ सुरेश कुमार यादव निरीक्षक सीआरपीएफ में तैनात हैं, उन्होंने भी उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया और उन्हें मोटिवेट किया. नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा नीट की तैयारी के लिए चली गई थी. और वहीं से डीडीपीएस स्कूल से प्लस टू की. तनिष्का यादव (NEET UG 2022 exam in Haryana) ने 10वीं में 96.4% और प्लस टू में 98.6% नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं उन्होंने जेईई मेंस में भी 99.5% प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें-Neet ug 2022 Result: नारनौल की तनिष्का ने किया टॉप, साझा किया सफलता का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.