महेंद्रगढ़: नारनौल के राजकीय पीजी कॉलेज और महिला कॉलेज में रेगुलर प्रोफेसरों की भारी कमी है. जिसके कारण दोनों कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई एक्सटेंशन लेक्चरर के भरोसे चल रही है.
इसके अलावा दोनों कॉलेजों में अनेक संकाय ऐसे हैं, जिनमें स्वीकृत पदों में से आधे पद खाली हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है. इस बारे में कॉलेजों की ओर से कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है. लेकिन इसके बाद भी न तो रेगुलर प्रोफेसर लगाए जा रहे हैं और न ही एक्सटेंशन लेक्चरर की भर्ती की जा रही है.
बात करें अगर पीजी कॉलेज के विभिन्न संकाय की 111 पोस्ट स्वीकृत हैं. लेकिन इन 111 पोस्ट में से अभी भी 11 खाली हैं. कॉलेज में फिलहाल 100 प्रोफेसर/एक्सटेंशन लेक्चरर कार्यरत हैं जिसमें मात्र 32 रेगुलर प्रोफेसर और 68 एक्सटेंशन लेक्चरर शामिल हैं. जबकि महिला कॉलेज में 55 पद स्वीकृत हैं. परंतु यहां वर्कलोड के हिसाब से रेगुलर और एक्सटेंशन लेक्चरर सहित कुल 71 का स्टाफ हैं, जिसमें 22 रेगुलर प्रोफेसर और 49 एक्सटेंशन/गेस्ट टीचर शामिल हैं.
महिला कॉलेज में फिजिकल का 1 व सोशलॉजी का भी 1 पद स्वीकृत है. परंतु इन दोनों के पद खाली हैं. वहीं पीजी कॉलेज में गणित के 13 पद स्वीकृत हैं. परंतु इस संकाय के 7 पद खाली हैं. इसी प्रकार फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जियोग्राफी, जूलॉजी, बॉटनी, राजनीतिक विज्ञान और फिजिकल संकाय में भी पद खाली हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.
राजकीय पीजी कॉलेज
संकाय स्वीकृत पद रेगुलर लेक्चरर एक्सटेंशन लेक्चरर कुल
अंग्रेजी 08 02 7 09
कॉमर्स 10 03 7 10
प्रबंधन -- 00 3 --
गणित 13 02 04 06
हिन्दी 03 03 02 05
फिजिक्स 10 01 06 07
कैमिस्ट्री 15 01 13 14
जियोग्राफी 16 05 08 13
जूलॉजी 07 02 03 05
बॉटनी 07 00 04 04
जियोलॉजी 05 05 00 05
कम्प्सूटर साइंस 05 04 04 08
डिफेंस स्टडीज 02 01 01 02
इतिहास 03 01 02 03
सोशलॉजी 01 01 00 01
राजनीति साइंस 01 01 01 02
इकोनॉमिक्स 02 00 02 02
संस्कृत 01 00 01 01
फिजिकल 02 00 00 00
राजकीय महिला कॉलेज
संकाय स्वीकृत पद रेगुलर एक्सटेंशन लेक्चरर कुल
फिजिक्स 01 00 01 01
केमिस्ट्री 02 01 04 05
बॉटनी 03 02 01 03
जूलॉजी 01 01 02 03
गणित 03 02 08 10
कॉमर्स 07 02 03 05
हिन्दी 03 01 04 05
अंग्रेजी 08 04 07 11
जियोग्राफी 12 05 05 10
इकोनोमिक्स 01 00 01 01
गृह विज्ञान 01 01 00 01
राजनीति साइंस 01 01 05 06
संस्कृत 02 00 01 01
सोशलॉजी 01 00 00 00
डिफेंस स्टडीज 03 01 02 03
इतिहास 01 00 01 01
म्यूजिक 01 00 02 02
म्यूजिक 01 01 01 02
कम्प्यूटर 02 01 00 01
फिजिकल 01 00 00 00
साइकोलॉजी 00 00 01 01
मीटिंग में रख चुके स्टाफ की कमी
कॉलेज में स्टाफ की कमी के बारे में कई बार बैठकों में रख चुके हैं. परंतु इसके बाद भी स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है. वर्कलोड के हिसाब से एक्सटेंशन लेक्चरर लगाए गए है, लेकिन अभी भी स्वीकृत पोस्ट में से 11 पद खाली हैं.