ETV Bharat / state

नारनौल की रीदम सांगवान ने विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीते 4 गोल्ड - narnaul latest news

नारनौल की रहने वाली रीदम सांगवान ने दक्षिण अमेरिका के पेरू में आयोजित विश्व जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में देश के लिए चार गोल्ड मेडल जीते. इसके अलावा रीदम ने दो प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक अंक लेकर रिकॉर्ड भी बनाए.

Rhythm Sangwan of Narnaul won 4 gold for India in the World Junior Shooting Championship
नारनौल की रीदम सांगवान ने विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीते 4 गोल्ड
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 11:52 AM IST

महेंद्रगढ़: दक्षिण अमेरिका के पेरू में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नारनौल में कार्यरत डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी रीदम सांगवान ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. इतना ही नहीं दो प्रतियोगिता में तो रीदम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

17 वर्षीय रीदम सांगवान इस समय फरीदाबाद के डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. अमेरिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में रीदम सांगवान गर्ल्स एवं ब्यॉज की स्टेंडर्ड शूटिंग प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लेकर विश्व में प्रथम स्थान पर रही है. रीदम के पिता डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि रीदम ने 25 मीटर की स्टैंडर्ड पिस्टल, 25 मीटर रैपिड मिक्स, 10 मीटर की एयर पिस्टल टीम तथा 25 स्पोर्ट्स पिस्टल टीम में गोल्ड मेडल हासिल किए है.

Rhythm Sangwan of Narnaul won 4 gold for India in the World Junior Shooting Championship
नारनौल की रीदम सांगवान ने विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीते 4 गोल्ड

रीदम के पिता ने बताया कि एयर पिस्टल कैटेगरी में 600 में से 577 अंक लेकर रीदम सर्वाधिक अंक लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसी प्रकार स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता में 600 में से 573 अंक प्राप्त किए हैं. इस प्रतियोगिता में रीदम ने गर्ल्स एवं बॉयज दोनों में विश्व में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. रीदम की इस उपलब्धि पर उसके परिवार में खुशी व जश्न का माहौल है.

रीदम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अपने कोच विनीत कुमार को भी दिया है. रीदम ने बताया कि उसके पिता व माता न केवल उसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. रीदम के अनुसार उनके माता-पिता द्वारा किए गए हौसला अफजाई का ही परिणाम है कि आज उसने विश्व स्तरीय इस प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने माता-पिता के साथ साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस अनाज मंडी में बड़ी गड़बड़ी, मंडी स्टाफ और 28 आढ़तियों के खिलाफ FIR, लाइसेंस भी रद्द

महेंद्रगढ़: दक्षिण अमेरिका के पेरू में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नारनौल में कार्यरत डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी रीदम सांगवान ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. इतना ही नहीं दो प्रतियोगिता में तो रीदम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

17 वर्षीय रीदम सांगवान इस समय फरीदाबाद के डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. अमेरिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में रीदम सांगवान गर्ल्स एवं ब्यॉज की स्टेंडर्ड शूटिंग प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लेकर विश्व में प्रथम स्थान पर रही है. रीदम के पिता डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि रीदम ने 25 मीटर की स्टैंडर्ड पिस्टल, 25 मीटर रैपिड मिक्स, 10 मीटर की एयर पिस्टल टीम तथा 25 स्पोर्ट्स पिस्टल टीम में गोल्ड मेडल हासिल किए है.

Rhythm Sangwan of Narnaul won 4 gold for India in the World Junior Shooting Championship
नारनौल की रीदम सांगवान ने विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीते 4 गोल्ड

रीदम के पिता ने बताया कि एयर पिस्टल कैटेगरी में 600 में से 577 अंक लेकर रीदम सर्वाधिक अंक लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसी प्रकार स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता में 600 में से 573 अंक प्राप्त किए हैं. इस प्रतियोगिता में रीदम ने गर्ल्स एवं बॉयज दोनों में विश्व में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. रीदम की इस उपलब्धि पर उसके परिवार में खुशी व जश्न का माहौल है.

रीदम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अपने कोच विनीत कुमार को भी दिया है. रीदम ने बताया कि उसके पिता व माता न केवल उसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. रीदम के अनुसार उनके माता-पिता द्वारा किए गए हौसला अफजाई का ही परिणाम है कि आज उसने विश्व स्तरीय इस प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने माता-पिता के साथ साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस अनाज मंडी में बड़ी गड़बड़ी, मंडी स्टाफ और 28 आढ़तियों के खिलाफ FIR, लाइसेंस भी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.