महेंद्रगढ़ः राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) के गढ़ नारनौल में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (union minister Bhupender Yadav) की रैली में एक व्यक्ति के पास से रिवॉल्वर बरामद हुई है. ये रिवॉल्वर वाला व्यक्ति मंच से मात्र 50 मीटर की दूरी पर था और मीडिया गैलरी में बैठा हुआ था. हालांकि रिवॉल्वर लाइसेंसी बताई जा रही है फिर भी इसे सुरक्षा के मद्देनजर चूक माना जा रहा है कि आखिर रिवॉल्वर लेकर एक व्यक्ति मंच के इतने करीब कैसे पहुंच गया. जबकि इससे पहले कई जगह चैकिंग भी होती है. उसके बावजूद वो इतने अंदर तक रिवॉल्वर के साथ पहुंच गया.
इस पूरे मामले पर वहां तैनात कोई भी पुलिसकर्मी बोलने के लिए तैयार नहीं था. लाइसेंसी बताई जा रही रिवॉल्वर का व्यक्ति के पास लाइसेंस था या नहीं ये भी अभी साफ नहीं है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने रिवॉल्वर अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन किसी तरीके का कोई मुकदमा हुआ है या नहीं ये साफ नहीं है. आपको बता दें कि भूपेंद्र यादव जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकले हैं, माना जा रहा है कि ये दक्षिण हरियाणा में बीजेपी की बदली रणनीति का हिस्सा है. जिससे राव इंद्रजीत सिंह नाराज हैं.
ये भी पढ़ें- अहीरवाल में राव इंद्रजीत की काट बनेगा बीजेपी का ये बड़ा नेता! पोस्टर से फोटो तक गायब
राव इंद्रजीत सिंह इस जन आशीर्वाद यात्रा में अब तक शामिल भी नहीं हुए हैं, हालांकि उन्होंने भूपेंद्र यादव को अपने घर रामपुरा हाउस में डिनर पर जरूर बुलाया था, लेकिन कहा ये जा रहा है कि राव इंद्रजीत ने ऐसा बड़े बीजेपी नेताओं के दबाव में किया है. बहरहाल इस सबके बीच ये रिवॉल्वर मिलना सुरक्षा के साथ-साथ कई और सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें- BJP के पोस्टर से क्यों गायब हुए राव इंद्रजीत सिंह? सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया