महेंद्रगढ़: नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन भारती सैनी के पति संजय सैनी को व्हाटसअप कॉल पर जान से मारने की धमकी देने और आधी रात बाद करीब तीन बजे उनके घर जाकर चेयरपर्सन से बदतमीजी मामले में पुलिस द्वारा की गई लीपापोती से शहर के नगर पार्षदों, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
चेयरपर्सन पति संजय सैनी ने जब ये खुलासा किया कि आरोपी को पुलिस ने खानापूर्ति जमानती धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था तो भी आरोपी भूपेंद्र पहलवान ने थाने से ही अनजान नंबरों से उसे करीब 20 से 25 बार व्हाटसअप कॉल करके धमकी दी . इसके बाद शहर के लोगों में भारी गुस्सा फैल गया. जिसको लेकर नारनौल में नगर पार्षदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों ने प्रदर्शन किया.
सैनी सभा प्रांगण में जहां सैनी सभा के प्रधान भगवानदास सैनी की अध्यक्षता में नारनौल के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एकत्रित हुए. वहीं रेस्ट हाउस में हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के लोग तथा नगर पार्षद एकत्रित हुए.
ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता लोहे के कच्छे पहनें क्योंकि अब उनका विरोध शुरू हो गया है: गुरनाम चढूनी
सभा व रेस्ट हाउस से अलग-अलग जत्थों में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सभी महाबीर चौक पहुंचे. जहां से जिला व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल व सैनी सभा के प्रधान भगवानदास सैनी के नेतृत्व में लोग नारेबाजी करते हुए एसपी निवास पर पहुंचे. तकरीबन आधे घंटा इंतजार करने के बाद भी एसपी लोगों से नहीं मिले. जिसके कारण लोगों में रोष पनप गया और लोगों ने जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी निवास स्थान के बाहर ही धरना दे दिया.
इसके बाद एसपी निवास पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कैंप कार्यालय के अंदर उनसे मुलाकात की. यहां पर चेयरपर्सन भारती सैनी ने एसपी को पूरा वाक्या बताया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- अडानी कंपनी की गैस पाइप लाइन में लगी आग, जानिए क्या था कारण
वहीं व्यापारी नेता बजरंग लाल अग्रवाल व अन्य लोगों ने एसपी को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और उसके साथ अन्य युवक की फोटो स्पष्ट आने के बाद भी आरोपी फेसबुक पर उल्टा पीडितों पर ही आरोप लगा रहा है. इससे आम जनता में भय का वातावरण बन गया है कि किस तरह आरोपी सरेआम जमानत मिलते ही फेसबुक पर लाइव आकर दहशत पैदा करने की कौशिश कर रहा है.
एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि यदि पुलिस गिरफ्तारी के बाद भी थाने से आरोपी ने कॉल किया है तो इस मामले में दोषी कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आरोपी को अन्य धाराओं में शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने मौके पर एसएचओ को बुलाकर इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चा का विषय है कि आखिर शहर के गणमान्य लोग मामले की शिकायत ले एसपी निवास पर पहुंचे थे, लेकिन जिला पुलिस कप्तान ने बाहर तक आना जरूरी नहीं समझा. ऐसे में सवाल ये हैं कि कार्रवाई के आश्वासन के बाद वापस लौटे लोगों को न्याय मिलेगा या फिर ऐसे ही आये दिन बदमाश लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो दिनों की सरकारी खरीद के आंकड़े जारी, अबतक इतने किसान पहुंचे मंडी