महेंद्रगढ़: पर्यावरण को बचाने के लिए लंबे समय से पर्यावरणविद और लोग प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से भी लोगों को पेड़ और पौधे लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन हरियाणा के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के कारण वातावरण में दूषित हवा बह रही है. जिस कारण से यहां से लोगों को यहां से पलायन करना पड़ रहा है. अवैध खनन और दूषित हवा के दुष्परिणाम अब सामने भी आने लगे हैं. ताजा उदाहरण नांगल चौधरी विधानसभा के गांव मेगोत बींजा का है. जहां एक 32 वर्षीय युवक दूषित हवा के कारण का जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है.
वहीं घर में कोई दूसरा कमाने वाला व्यक्ति नहीं है. युवक के परिजनों ने जिला प्रशासन से युवक के इलाज की गुहार लगायी है. युवक मनोज यादव ने बताया कि उनको साइक्लोसिस नाम की बीमारी हुई है. ये बीमारी दूषित हवा में ज्यादा देर से रहने से होती है. मनोज ने बताया कि जिला प्रशासन से कई बार इलाज के लिए गुहार लगाई पर पर कोई जवाब नहीं आया. बता दें कि, ये विधानसभा विकास पुरुष के नाम से विख्यात हरियाणा सरकार से सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से नवाजे गए विधायक अभय सिंह यादव की विधानसभा है. दूसरी बार भाजपा की सीट पर अभय सिंह यादव विधायक बने हैं, लेकिन वहीं उनकी विधानसभा में लोग आज जहरीली हवा खाने को मजबूर हैं.
एक लंबे समय से ही एक लड़ाई प्रदूषण के खिलाफ यहां लड़ी जा रही थी. लोगों को समझाया जा रहा था कि आने वाले वक्त में यह हवा इतनी जहरीली हो जाएगी कि लोगों को यहां से पलायन तक करना पड़ सकता है और जिसके दुष्परिणाम अब सामने भी आने लगे हैं. नांगल चौधरी विधानसभा में सफेदपोश नेताओं के लोग ही बड़े पैमाने पर अवैध क्रेशर चला रहे हैं. वहीं समाजसेवियों का कहना है कि खनन मालिक विभाग को मोटा पैसा देकर नियमों को ताक पर रख लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसे जल्दी रोका जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- भिवानी डाडम हादसा: एनजीटी ने बनाई 8 सदस्यीय निगरानी कमेटी, सैटेलाइट इमेज से होगी जांच
बहरहाल कुछ भी हो आज एक मामला सामने आया है. समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह बीमारी विकराल रूप धारण कर लेगी और देखते ही देखते यह पूरा इलाका कैसे श्मशान में बदल जाएगा इस बात का अंदाजा शायद कोई नहीं लगा सकता. समय रहते इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो क्या परिणाम सामने आएंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन कहीं ना कहीं विकास पुरुष के नाम से विख्यात विधायक इस और ध्यान देते तो आज ये व्यक्ति अपने परिवार के साथ कुशल जीवन यापन कर रहा होता.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP