महेन्द्रगढ़: जिले में एक लाख 19 हजार लोग ऐसे हैं जो सरकार की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व पेंशन का लाभ ले रहे हैं. जिसमें बुजर्गों के साथ-साथ लाडली, विकलांग व विडो पेंशन के लाभार्थी भी शामिल हैं. इनमें लगभग 85 हजार लोगों ने अपने फैमिली आईडी जमा करवा दिए हैं, लेकिन अभी भी 35 हजार ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने अभी तक फेमिली आईडी जमा नहीं करवाए जिस पर अब कार्रवाई की तलवार लटक सकती है.
हालांकि विभाग की तरफ से लोगों को घर-घर जाकर सक्षम युवाओं की टीम परिवार पहचान जमा करने के लिए प्रेरित कर रही है. जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि जिले में बुजर्गों के साथ-साथ लाडली, विकलांग व विडो की पेंशन लाभार्थियों को अब परिवार पहचान की आईडी देनी जरूरी होगी.
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से फलों की खेती करने वाले किसानों को हो रहा नुकसान
उन्होंने कहा कि जिन्होंने अभी तक परिवार पहचान की आईडी जमा नहीं करवाई है उनकी पेंशन पर कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में घर-घर सक्षम युवाओं की टीम की ड्यूटी लगाई है. फिर भी कोई अगर लापरवाही करता है तो विभाग आगामी कार्रवाई करने को मजबूर होगा.