महेंद्रगढ़: जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. वहीं पुलिस द्वारा भी आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयास किये जाते हैं, लेकिन चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. जो कि पुलिस के लिए एक बड़ा चेलैंज है. ताजा मामला अटेली का है.
ये भी पढ़ें: ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
यहां पुलिस ने घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को कल देर शाम गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनू पुत्र मदन सिंह वासी अटेली मंडी के रूप में हुई है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढ़ें: पलवल: तगड़िया मोहल्ले में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूल किया गुनाह
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अटेली मंडी वार्ड न. 10 निवासी प्रदीप ने 3 फरवरी 2021 को अटेली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 2 फरवरी की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी चक्की की मोटर को चोरी कर लिया है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके आस पड़ोस वालों से पता करने पर पता चला कि कुना उर्फ सोनू पुत्र मदन सिंह वासी अटेली ने उसकी चक्की की मोटर को चुराया है. इस सूचना पर अटेली थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: दिनदहाड़े हुई घर से चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद
अटेली पुलिस की एक टीम तुरंत आरोपी सोनू की तलाश में लग गई. आरोपी को अटेली मंडी के क्षेत्र से पकड़कर गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी करना कबूल किया है.