महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी अनाज मंडी के नोडल ऑफिसर एवं नगराधीश ने एसडीएम के साथ आज अनाज मंडी में पहुंचकर बाजरा की सरकारी खरीद का जायजा लिया. साथ ही आढ़तियों और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी.
आढ़तियों ने अनाज मंडी में उठान कार्य में तेजी लाने की मांग की. जिस पर एसडीएम मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज से हर रोज 20 हजार से अधिक कट्टों का उठान किया जाए.
एक ढेरी पर सही तरीके से सफाई न होने पर मंडी सुपरवाइजर को चेतावनी दी कि वे भविष्य में ये सुनिश्चित करें कि कोई भी ढेरी बिना सफाई के तुलाई ना हो और रिजेक्ट की गई ढेरों की सूचना भी हर रोज दें.
वहीं नोडल अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बार-बार बाहर से बाजरा लाकर बेचने की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते मंडी का दौरा किया गया है. वो मंडी में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. बाहर से आने वाले बाजरे पर सख्त निगरानी रखी जाए. ऐसे में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा?
ये भी पढ़ें:-नूंह से सामने आए 5 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 24 हुए