महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने शनिवार को गांव इकबालपुर नंगली में 19 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत नांगल चौधरी हलके के ग्रामीण इलाकों को एक दूसरे से जोड़ने वाले करीब 80 रास्तों का निर्माण कार्य कराया है. उन्होंने कहा कि हर गांव, गलि को दुरुस्त करवा कर ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य करवाए गए हैं.
इस मौके पर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए डॉ. अभय सिंह यादव ने गांव इकबालपुर नंगली में जोहड़ में भरे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाला जाए.
ये भी पढ़िए: महेंद्रगढ़: लगातार बढ़ रहे हैं खेतों से नोजल चोरी के मामले
इसके अलावा इकबालपुर नंगली से आकोली राजस्थान बॉर्डर को जाने वाले कच्चे रास्ते को भी पक्का करवाने की मांग को पूरा करते हुए विधायक ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द इस सड़क का निर्माण करवाया जाए और ग्रामीणों की मांगे पूरी की जाए.