महेंद्रगढ़: भिवानी के डाडम हादसे में अभी तक कार्रवाई पूरी भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही हरियाणा के महेंद्रगढ़ में खनन हादसे की खबर सामने आई है. बुधवार को नारनौल के नांगल चौधरी में खनन हादसा (Mining accident in Nangal Chaudhary) हो गया. जिसमें खदान का अवैध रूप से खनन कर रहे मजदूरों पर 20 फीट लंबी-चौड़ी खदान टूटकर गिरने से काम कर रहे 5-7 मजदूरों को चोटें आई है. जबकि मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
भिवानी के डाडम में हुए खनन हादसे में अभी जांच कमेटी का पुनर्गठन ही किया गया है कि महेंद्रगढ़ में अवैध खनन करने पर हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के बिहारीपुर के पहाड़ में एक अवैध खदान टूट गई. हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर खुफिया विभाग मौके पर पहुंच गया है. अभी घायलों की संख्या और नामों की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Rohtak crime news: साढ़े 5 लाख की भैंसें चोरी, बिहार रवाना हुई रोहतक पुलिस की टीम
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अवैध खनन करते समय पहले तीन-चार मोटे पत्थर टूटे थे. जिससे खनन माफियाओं ने अलर्ट होकर भागना शुरू कर दिया था. लेकिन उसी क्षण 20 फीट लंबी-चौड़ी पूरी खदान टूटकर गिर गई. जिसमें 5-7 लोगों को चोट लगी है, जबकि एक मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं घटना को दबाने के लिए माफिया ने सभी घायलों को कहीं अज्ञात अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. अभी तक विभाग व पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है. गौरतलब है कि हादसे में मृतक सुभाष गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर राजस्थान के पाटन थाने के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की तरफ से SDM मनोज कुमार की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. हालांकि रेसक्यू ऑपरेशन में कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वहीं जिला प्रशासन की टीम को मौके से ब्लास्टिंग के लिए काम आने वाली अवैध विस्फोटक सामग्री में प्रयोग किया जाने वाला बारूद भी बरामद हुई है. जिसे प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. SDM मनोज कुमार ने कहा कि जो भी इस अवैध खनन के पीछे है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर पहुंचे DSP नरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. हालांकि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही मौके पर कुछ बरामद नहीं हो पाया. सभी खनन माफिया मौके से फरार हो गये. वहीं घायलों के बारे में DSP नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है और पूरे मामले में जांच की जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP