ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ पुलिस को मिली इंटरसेप्टर गाड़ी, ओवर स्पीड पर लगेगी कड़ी लगाम - Haryana Latest News

महेंद्रगढ़ में यातायात पुलिस (Mahendragarh Traffic Police) को इंटरसेप्टर वाहन की सौगात दी गई है. वाहन में स्पीड रडार साउंड मीटर सहित अन्य कई तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराई गई है.

new interceptor car in mahendragarh
new interceptor car in mahendragarh
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:19 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस (Mahendragarh Traffic Police) को नई इंटरसेप्टर गाड़ी मिली है, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जिसके बाद तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों के चालान संभव हो सकेंगे. वहीं इस गाड़ी के करीब दो किलोमीटर रडार पर आने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस थाना एसएचओ निरीक्षक सत्यनारायण और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने नई इंटरसेप्टर गाड़ी का शुभारंभ किया.

इस मौके पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज ने बताया कि यातायात पुलिस के पास नई इंटरसेप्टर गाड़ी आने के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व स्पीड की निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाने वालों का चालान की जाएगा. उन्होंने बताया कि नई इंटरसेप्टर गाड़ी के अंदर अत्याधुनिक उपकरण भी लगे हैं. जिनकी मदद से पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को ओर बेहतर बनाएगी. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा समय–समय पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

नई इंटरसेप्टर गाड़ी की खासियत ये है कि अब खराब मौसम, बारिश और कोहरे में भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की लापरवाही यह रिकार्ड कर सकेगी. ओवरस्पीड से लेकर अन्य लापरवाही मिलने पर पुलिस के पास चालक और गाड़ी की हर मूवमेंट हाई रेजुलेशन के साथ वीडियो रिकार्ड होगी, वहीं कलर प्रिट फोटो के साथ चालकों का आनलाइन चालान कटेगा जायेगा. इसके अलावा इस गाड़ी के ऊपर एक वाटरप्रुफ कैमरा लगा है, जो चारों दिशाओं में घूम सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: 'बुलेट' से निकाल रहे थे पटाखे जैसी आवाज, पुलिस ने काट दिया 22 हजार का चालान

गाड़ी के अंदर बैठा अधिकारी चालान की कार्रवाई के दौरान हर मूवमेंट को लाइव देख सकता है और रिकॉर्ड भी कर सकते है. सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाते हुए कोई चालक मिलेगा, तो अब उसकी शराब पीने की मात्रा चेक करके निकाली जानी वाली रसीद के साथ उसका फोटो भी आएगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यदि 100 एमएल से अधिक मात्रा में शराब पी हुई होगी, तो उसे सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा है.लिस अधीक्षक चंद्रमोहन कहा कि बेहतर ट्रैफिक सेवा के लिए यातायात पुलिस को हाईटेक तकनीक से लैस करके चालान प्रक्रिया को पारदर्शी और सख्त बनाया जा रहा है. वहीं, अभियान के जरिये आम जनता को भी जागरूक कर रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

महेंद्रगढ़: जिले में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस (Mahendragarh Traffic Police) को नई इंटरसेप्टर गाड़ी मिली है, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जिसके बाद तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों के चालान संभव हो सकेंगे. वहीं इस गाड़ी के करीब दो किलोमीटर रडार पर आने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस थाना एसएचओ निरीक्षक सत्यनारायण और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने नई इंटरसेप्टर गाड़ी का शुभारंभ किया.

इस मौके पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज ने बताया कि यातायात पुलिस के पास नई इंटरसेप्टर गाड़ी आने के बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व स्पीड की निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाने वालों का चालान की जाएगा. उन्होंने बताया कि नई इंटरसेप्टर गाड़ी के अंदर अत्याधुनिक उपकरण भी लगे हैं. जिनकी मदद से पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को ओर बेहतर बनाएगी. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा समय–समय पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

नई इंटरसेप्टर गाड़ी की खासियत ये है कि अब खराब मौसम, बारिश और कोहरे में भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की लापरवाही यह रिकार्ड कर सकेगी. ओवरस्पीड से लेकर अन्य लापरवाही मिलने पर पुलिस के पास चालक और गाड़ी की हर मूवमेंट हाई रेजुलेशन के साथ वीडियो रिकार्ड होगी, वहीं कलर प्रिट फोटो के साथ चालकों का आनलाइन चालान कटेगा जायेगा. इसके अलावा इस गाड़ी के ऊपर एक वाटरप्रुफ कैमरा लगा है, जो चारों दिशाओं में घूम सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: 'बुलेट' से निकाल रहे थे पटाखे जैसी आवाज, पुलिस ने काट दिया 22 हजार का चालान

गाड़ी के अंदर बैठा अधिकारी चालान की कार्रवाई के दौरान हर मूवमेंट को लाइव देख सकता है और रिकॉर्ड भी कर सकते है. सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाते हुए कोई चालक मिलेगा, तो अब उसकी शराब पीने की मात्रा चेक करके निकाली जानी वाली रसीद के साथ उसका फोटो भी आएगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यदि 100 एमएल से अधिक मात्रा में शराब पी हुई होगी, तो उसे सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा है.लिस अधीक्षक चंद्रमोहन कहा कि बेहतर ट्रैफिक सेवा के लिए यातायात पुलिस को हाईटेक तकनीक से लैस करके चालान प्रक्रिया को पारदर्शी और सख्त बनाया जा रहा है. वहीं, अभियान के जरिये आम जनता को भी जागरूक कर रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.