महेंद्रगढ़: सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग ने वाहन चालकों से ट्रेफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. विभाग का कहना है कि अगर जनता इस मौसम में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करेगी तो सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकेगा और लोगों की जान बचेगी.
इस संबंध में एसपी चंद्रमोहन ने जिले में बढ़ते हादसों की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घने कोहरे में सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर रखें और दिन में भी लाईट जलाकर चलें.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार ठंड बढ़ने और कोहरा ज्यादा बढ़ने की उम्मीद भी है. इसलिए स्थानीय प्रशासन से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर सड़क पर ध्यान से चलने के लिए कहा है.
पुलिस विभाग का मानना है कि हर साल सर्दियों के मौसम में कोहरा लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है. कोहरे के कारण सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देता और तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़िए: नांगल चौधरी के विधायक ने किया 71 लाख की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसों को कम करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिस को इसे गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं. हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. हादसे वाली जगहों पर साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं और जहां-जहां हादसे ज्यादा होते हैं, वहां साइनबोर्ड लगाए जाएंगे. साथ ही मोड़ पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं.