महेंद्रगढ़: शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जिले के अंदर ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा. जिसके चलते करीब दो दर्जन से ऊपर वाहनों को इम्पाउंड किया गया. साथ ही कई वाहनों के चालान काटे गए और उनसे जुर्माना वसूला गया.
ओवरलोड वाहनों को लेकर मुख्यमंत्री तक बार-बार शिकायतें पहुंच रही थी, जिसके चलते डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हैरान करने वाली बात ये रही कि आए दिन खदानों से निकलने वाले पत्थर से भरे ओवरलोड डम्पर सड़क पर मौत बनकर दौड़ते हैं, लेकिन सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के दौरान पत्थर से भरा एक भी डम्पर रोड पर देखने को नहीं मिला.
ये भी पढे़ं- कृषि कानूनों के खिलाफ पंचकूला कांग्रेस ने मनाया 'किसान अधिकार दिवस'
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सूबे सिंह ने बताया कि बार-बार मिल रही शिकायतों को लेकर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी शुरू है. अभी तक की कार्रवाई में 16 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया है.