महेंद्रगढ़: जिले में अवैध शराब को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. बता दें कि महेंद्रगढ़ थाना परिसर में 21 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब की 100 पेटियों को ड्यूटी मजिस्ट्रे की मौजूदगी में नष्ट किया गया. प्रशासन की तरफ से इस कार्य के लिए तहसीलदार विजय कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था.
थाना माल खाना इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि अलग-अलग 21 मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई थी. अवैध शराब काफी लंबे समय से थाने के मालखाना में रखी हुई थी. इन शराब की पेटियों को नष्ट करने के लिये गड्डा खुदवा कर उसमें दबाकर नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस ने नष्ट की 3 करोड़ की अवैध शराब
विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर 100 शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है. जिनमें अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: 21 सालों में पकड़ी गई अवैध शराब की 4500 पेटियों को किया गया नष्ट