महेंद्रगढ़: कोरोना की दूसरी लहर देश में तेजी से फैल रही है. कई जगहों पर विकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू से कोरोना का संक्रमण कम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में विधायक, मंत्री और अधिकारी लोगों को जागरूक कर मास्क लगाने की नसीहत तो दे रहे हैं, लेकिन खुद इसपर अमल नहीं कर रहे हैं.
ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला महेंद्रगढ़ में. जहां दूसरे को नसीहत देते-देते महेंद्रगढ़ के उपायुक्त अजय कुमार खुद कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. दरअसल, शुक्रवार को उपायुक्त नांगल चौधरी तहसील क्षेत्र के गांव में मेघोत हाला, बायल, गोलवा और जैनपुर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल संरक्षण के लिए पुराने बांधों का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान उपायुक्त अजय कुमाप बिना मास्क के नजर आए.
ये भी पढ़िए: सइंया भये कोतवाल तो डर काहे का ! ना मास्क, ना दो गज की दूरी, कोरोना काल में भी हरियाणा के मंत्री जी का ऐसा कार्यक्रम
बता दें कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 5,858 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. अकेले गुरुग्राम से 1,434 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 30,518 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को हरियाणा में कोरोना से 18 मौतें हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3334 हो गया है.