महेंद्रगढ़: कोरोना ने जहां पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है और उससे युद्ध आज पूरा देश लड़ रहा है. बावजूद कहीं-कहीं से ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी रोकना, चेकिंग के नाम पर परेशान करने जैसे आरोप खाकी पर लगातार लग रहे हैं, लेकिन आज हम ऐसी पुलिस की बात कर रहे हैं जिसकी कहानी सुनकर आप उसे सलाम करने पर विवश हो जाएंगे.
वायरलैस पर सूचना के बाद मदद के लिए तत्पर पुलिस के कई अधिकारी ऐसे हैं जो सोशल मीडिया में मदद मांगने पर बिना समय गंवाए 24 घंटे सेवा में तत्पर है. एसीपी अमन यादव अपनी पुलिस टीम के साथ देर रात कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और तरह-तरह के मदद के लिए भाग दौड़ करते रहते हैं.
ये भी पढ़िए: 1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
कोराना के असली योद्धा के रूप में सामने आ रही पुलिस
इस समय हॉस्पिटल फुल हैं, ऑक्सीजन की मारामारी मची है, इंजेक्शन से लेकर दवाईयां एवं कोराना टीका का अभाव बना हुआ है. इसी के चलते लोग असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं. बावजूद कोराना योद्धा इस लड़ाई को लड़ते हुए लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. वीरवार रात अटेली मंडी निवासी राकेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अर्जेंट ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार लगाई. इस ग्रुप में गुरुग्राम में तैनात एसीपी अमन यादव भी जुड़े हैं. देर रात्रि के बावजूद उन्होंने आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कराया और गुरुग्राम से उसे अटेली पहुंचाया. इसका परिणाम यह रहा कि मरीज की जान बच गई. राकेश अग्रवाल के अलावा अन्य लोगों एवं सोशल मीडिया पर जुड़े सभी लोगों ने एसीपी के इस प्रयास की जमकर सराहना की.
ये भी पढ़िए: एक घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी
हर संभव मदद को तत्पर - एसीपी
एसीपी अमन यादव ने बताया कि इस समय सभी को जागरूकता से काम लेने की जरूरत है. पुलिस 24 घंटे मदद के लिए तत्पर है. कहीं से भी मदद मांगी जाती है, तो हम उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं. इस समय हम कोई जानकार या रिश्तेदार-परिचित नहीं देख रहे जिसे मदद की जरूरत है. हम उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
एसीपी अमन यादव ने कहा कि जब हम किसी के काम आते हैं और जब प्रशंसा होती है, तो अच्छा लगता है लेकिन पुलिस की छवि को सुधारने के लिए इस प्रकार के काम हमेशा करना चाहिए. यह समय संकट का है और इसके चलते सभी को इस समय कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करना चाहिए. अमन यादव ने कहा कि सभी को एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे.