महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में प्रेमी (lover couple committed suicide in mahendragarh) जोड़े ने आत्महत्या कर ली. अटेली गांव के तोबड़ा में मोटर ड्राइविंग स्कूल के ऑफिस में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी-प्रेमिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां मोटर ड्राइविंग स्कूल (mahendragarh motor driving school) के संचालक का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पहले से शादीशुदा होने के कारण युवक के परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे थे. जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या (lover couple committed suicide) कर ली. ड्राइविंग स्कूल के कार्यालय में महिला का शव नीचे पड़ा हुआ था. जबकि युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. घटनास्थल पर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
अटेली के गांव तोबड़ा में बालाजी के नाम से एक मोटर ड्राइविंग स्कूल है. इसका कार्यालय नारनौल रेवाड़ी मुख्य रोड पर बना हुआ है. दोपहर को करीब 12 बजे वहां पर लोगों ने महिला औऱ पुरुष का शव देखा. शव देखने के बाद इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और क्राइम ऑफ सीन व अन्य जांच करने वालों को मौके पर बुलाया. दोपहर 2 बजे तक शव को नीचे उतारा गया था.
ये भी पढ़ें- Shraddha murder case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गुरुग्राम से 1 काला बैग बरामद
बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम गजानंद है तथा वह अटेली का ही रहने वाला है और तोबड़ा में ड्राइविंग स्कूल चलाता था. जबकि महिला अलवर जिले के सिंघानी गांव की रहने वाली है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव नीचे पड़ा हुआ बताया जा रहा है.जबकि युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था.बहरहाल पुलिस जांच में ही सही मायने में दोनों की हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.