महेंद्रगढ़: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद सरकार ने हरियाणा में लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके तहत शराब के ठेकों को भी पूरी तरह बंद करने के आदेश हैं. हालांकि ढाबों के ऑनलाइन डिलीवरी की छूट दी गई है. नियमों को ताक पर रखकर महेंद्रगढ़ में ढ़ाबों पर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है.
सूचना मिलने पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ग्राउंड जीरो पर गई और शराब की बिक्री का वीडियो बना लिया. वीडियो में एक ढाबा कर्मचारी शराब की बोतल कार में बैठे लोगों के देता दिखाई दे रहा है. मनमाने रेट पर ये शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में खुलेआम बिक रही शराब, शौकीनों ने इस तरह उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
महेंद्रगढ़ में ढाबे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. नारनौल से निजामपुर रोड पर ढाबे में सरेआम अवैध शराब बेची जा रही थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत की पड़ताल में सभी तस्वीरें कैद हो गई.