ETV Bharat / state

CLP लीडर किरण चौधरी ने अपनी बेटी के लिए मांगे वोट, जीत का ठोका दावा - shruti chaudhary

सीएलपी लिडर और कांग्रेसी नेता किरण चौधरी आज अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील करती नजर आई.

किरण चौधरी
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 8:53 PM IST


महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव के तहत सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने स्थानीय कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी और कांर्गेस की भिवानी-महेंद्रगढ़ की उम्मीदवार श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील भी की.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब जनता सब कुछ जान चुकी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार हरियाणा के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी. इशारों की इशारों में अपनी बेटी के लिए वोटिंग अपील करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही महेंद्रगढ़ भिवानी क्षेत्र का उत्थान कर सकती है.


महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव के तहत सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने स्थानीय कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी और कांर्गेस की भिवानी-महेंद्रगढ़ की उम्मीदवार श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील भी की.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब जनता सब कुछ जान चुकी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार हरियाणा के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी. इशारों की इशारों में अपनी बेटी के लिए वोटिंग अपील करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही महेंद्रगढ़ भिवानी क्षेत्र का उत्थान कर सकती है.

कार्यकर्ता होते हैं किसी भी पार्टी की रीढ़ : किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेंगे 10 की 10 सीटें :  राव दान सिंह
 महेंद्रगढ़ : किसी भी पार्टी को चुनावी मैदान में जीतने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज की जरूरत होती है और कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं ।उन्होंने कार्यकर्ताओं पर भरोसा है कि वे लोकसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रुति चौधरी को भारी बहुमत से जिताएंगे ।उक्त विचार सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने स्थानीय कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे ।
उन्होंने कहा कि देश की जनता से झूठ बोलकर भाजपा ने सत्ता हथिया थी परंतु यहां का सांसद महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा में कोई भी काम कराने में नाकाम रहा और अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर उसने कहा कि वह एमपी बनने के लायक नहीं है। कुछ बड़े नेता आकर कहते हैं कि पिछली सरकार में हमारी नहीं चली, इस सरकार में भी हमारी  नहीं चली और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हैं ।उन्होंने कहा कि जनता इतनी पागल नहीं है, सब समझती हैं। जब उनकी चलती ही नहीं तो ऐसे लोगों को लोग क्यों वोट दें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही महेंद्रगढ़ भिवानी क्षेत्र का उत्थान कर सकती है। पूर्व सीपीएस राव दान सिंह के आह्वान पर बुलाए गए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राव दान सिंह के साथ मिलकर क्षेत्र को अग्रणी क्षेत्र बनाने का काम करेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जो पार्टी अब जीतेगी ,वहीं प्रदेश में सरकार बनाएगी ।कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीपीएस व कांग्रेसी नेता राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा लोगों को गुमराह करके राजनीति की है। पिछले चुनाव में भी एक सुनामी आई जिसके अंदर लोग बहकर भाजपा को जिताने की भूल कर बैठे और आज 5 साल बाद में लोगों का एहसास हुआ है कि भाजपा ने अच्छे दिनों का नाम लेकर उन्हें ठगने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक व सेना का नाम लेकर भाजपा सरकार राजनीति कर रही है परंतु विकास के नाम पर गिनाने के लिए इनके पास महेंद्रगढ़ के क्षेत्र में कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में महेंद्रगढ़ क्षेत्र में अनेकों विकास योजनाएं आई और उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि एक ही कार्यकर्ता आज से जाकर गांव से लेकर बूथ स्तर तक जुट जाएं व कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को का काम करें ।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ एक माहौल तैयार हो चुका है और कांग्रेस पार्टी 10 की 10 सीटें जीत कर इतिहास इतिहास रचे गी। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव अक्षत सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। जहां युवकों को करोड़ों रोजगार देने की बात थी परंतु आज भी देश व प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जिस तरह से उनका प्यार उनके पिता राव दान सिंह के साथ रहता है इसी तरह से मन से कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को जिताने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा ,मेवात से कांग्रेसी नेता एजाज खान ,कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन राव राम कुमार ,पंचायत समिति के चेयरमैन मंगल सिंह यादव ,नपा के पूर्व चेयरमैन विजेंद्र यादव , जिला परिषद वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि ठेकेदार ढिल्लू सुरेहती,पूर्व जिला पार्षद सतेंद्र यादव रामबास ,विपिन यादव ,युवा नेता रामौतार गुर्जर ,संजय पटिकरा, महेंद्र देव नगर ,सूबेदार हरि सिंह ,परम परमानंद गर्ग ,महेंद्र पंसारी , पार्षद कृष्णा जांगड़ा, प्रधान राजेंद्र नांगल सिरोही, डॉक्टर किशन लाल प्रजापत, उमेद पालड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.