ETV Bharat / state

नारनौल में बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'अब विरोधी भी मानते हैं खट्टर ही खिलाड़ी है'

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसी को देखते हुए सूबे के सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर शनिवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब सब कहते हैं कि खट्टर ही सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला.

जन आशीर्वाद यात्रा
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:44 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. सीएम ने आधी से ज्यादा विधानसभाओं का दौरा भी कर लिया है.

इसी कड़ी में सीएम नारनौल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पांच साल पहले यहां की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया था. जनता द्वारा दिए गए इस आशीर्वाद का लाइसेंस अब अगले महीने खत्म होने जा रहा है. इस लाइसेंस को रिन्यू करने का समय आ गया है, जो आपके हाथ में है.

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची महेंद्रगढ़, देखें वीडियो

'खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला'
मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने प्रदेश की सेवा करनी शुरू कर दी थी. शुरुआत में लोगों ने और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कहा कि अनाड़ी के हाथ में कमान दे दी है.

सरकार छह महीने ही चल पाएगी. मैंने उस समय सोच लिया था कि ऐसे लोगों को ही दिखाना है कि सरकार कैसे चलती है. सीएम ने कहा कि अब वही लोग कहने लगे हैं कि खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला.

'कोई भी आ जाओ, बीजेपी के द्वार खुले हैं'
भाजपा में अन्य पार्टियों से लोगों के आने के बारे में सीएम ने कहा कि हमारे द्वार खुले हुए हैं, कोई भी आ जाओ, भाजपा में सबका स्वागत है. आने के बाद भाजपा को समझो, भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है. लूट खसोट करने वाली पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं, वो भी पूरी ईमानदारी से.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4100 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है. आने वाले छह महीने में बचे हुए 2000 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिनको लोगों को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि 2022 तक सबके मकान पक्के हो जाएंगे.

'केवल भारत माता की जय बोलो'
यहां पर एक सभा के दौरान लोगों ने नेता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. जब सीएम लोगों को संबोधित कर रहे थे तब ही लोग उस नेता के नारे लगा रहे थे.

इस पर सीएम ने लोगों को शांत कराया और कहा कि किसी की जय मत बोलो, अगर जय बोलनी है तो भारत माता की जय बोलो, अगर आपने किसी नेता की जय बोली तो उस नेता के नंबर कट जाएंगे.

महेंद्रगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. सीएम ने आधी से ज्यादा विधानसभाओं का दौरा भी कर लिया है.

इसी कड़ी में सीएम नारनौल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पांच साल पहले यहां की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया था. जनता द्वारा दिए गए इस आशीर्वाद का लाइसेंस अब अगले महीने खत्म होने जा रहा है. इस लाइसेंस को रिन्यू करने का समय आ गया है, जो आपके हाथ में है.

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची महेंद्रगढ़, देखें वीडियो

'खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला'
मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने प्रदेश की सेवा करनी शुरू कर दी थी. शुरुआत में लोगों ने और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कहा कि अनाड़ी के हाथ में कमान दे दी है.

सरकार छह महीने ही चल पाएगी. मैंने उस समय सोच लिया था कि ऐसे लोगों को ही दिखाना है कि सरकार कैसे चलती है. सीएम ने कहा कि अब वही लोग कहने लगे हैं कि खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला.

'कोई भी आ जाओ, बीजेपी के द्वार खुले हैं'
भाजपा में अन्य पार्टियों से लोगों के आने के बारे में सीएम ने कहा कि हमारे द्वार खुले हुए हैं, कोई भी आ जाओ, भाजपा में सबका स्वागत है. आने के बाद भाजपा को समझो, भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है. लूट खसोट करने वाली पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं, वो भी पूरी ईमानदारी से.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4100 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है. आने वाले छह महीने में बचे हुए 2000 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिनको लोगों को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि 2022 तक सबके मकान पक्के हो जाएंगे.

'केवल भारत माता की जय बोलो'
यहां पर एक सभा के दौरान लोगों ने नेता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. जब सीएम लोगों को संबोधित कर रहे थे तब ही लोग उस नेता के नारे लगा रहे थे.

इस पर सीएम ने लोगों को शांत कराया और कहा कि किसी की जय मत बोलो, अगर जय बोलनी है तो भारत माता की जय बोलो, अगर आपने किसी नेता की जय बोली तो उस नेता के नंबर कट जाएंगे.

Intro:
पांच साल पहले दिया लाइसेंस रिन्यू करवाने आया हूं, सब आशीर्वाद दो

-पांच साल में किए विकास के अनेक काम, जो बचे वो अगले में हो जाएंगे पूरे


नारनौल। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि पांच साल पहले यहां की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया था। जनता के द्वारा दिए गए इस आशीर्वाद का लाइसेंस अब अगले माह खत्म होने जा रहा है। इस लाइसेंस को रिन्यू करने का समय आ गया है, जो आपके हाथ में है। इसलिए वे जनता का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं। जनता उनको आशीर्वाद देकर लाइसेंस रिन्यू कर दे। मनोहरलाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा के जिला महेंद्रगढ़ पहुंचने पर आयोजित जनसभाआें को संबोधित कर रहे थे।

सीएम मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार शाम को ठीक चार बजे जिला महेंद्रगढ़ के बजाड़ चेक पोस्ट पर पहुंची। जिले में पहुंचने पर पहला सीएम का पहला स्वागत अटेली विधानसभा में बजाड़ चेकपोस्ट पर यात्रा का स्वागत भाजपा के जसवंत बबलू ने किया। इस दौरान स्वागत सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम मनोहरलाल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने प्रदेश की सेवा करनी शुरू कर दी थी। शुरूआत में लोगों ने व विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कहा कि अनाड़ी के हाथ में कमान दे दी है। सरकार छह माह ही चल पाएगी। उस समय सोच लिया था कि ऐसे लोगों को ही दिखाना है कि सरकार कैसे चलती है। ऐसे लोगों को उन्होंने जबाव दिया था कि देखते रहो अंत में सबको बता देंगे कि सरकार कैसे चलाई। अब वे ही लोग कहने लगे हैं कि खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला। भाजपा में अन्य पार्टियों से लोगों के आने के बारे में सीएम ने कहा कि हमारे द्वार खुले हुए हैं, कोई भी आ जाओ, भाजपा में सबका स्वागत है। आने के बाद भाजपा को समझो, भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है। लूट खसोट करने वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं, वो भी पूरी इमानदारी से। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के लोगों को सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं। वहीं बिजली, पानी, सड़क में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4100 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है। आने वाले छह माह में बचे हुए 2000 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिनको लोगों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि 2022 तक सबके मकान पक्के हो जाएंगे। वहीं हर घर में नलों का पानी सीधे रसोई तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया है। पहले लोगों को काम कराने के लिए पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम व डीसी के चक्कर काटने पड़ते थे, मगर अब सब काम सरल केंद्रों व सीएम विंडो से होने लग गया है। उन्होंने कहा कि जनता उनको आशीर्वाद दे, जो भी कमी रह गई हैं, वे आने वाले पांच साल में पूरी कर देंगे।




Body:किसी की जय बोलोगे तो कट जाएंगे नंबर, केवल भारत माता की जय बोलो

यहां पर एक सभा के दौरान लोगों ने नेता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब सीएम लोगों को संबोधित कर रहे थे तब ही लोग उक्त नेता के नारे लगा रहे थे। इस पर सीएम ने लोगों को शांत कराया तथा कहा कि किसी की जय मत बोलो, अगर जय बोलनी है तो भारत माता की जय बोलो, अगर आपने किसी नेता की जय बोली तो उस नेता के नंबर कट जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत माता की जय व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के ही नारे लगाओ।

-बजाड़ बार्डर पर हुआ पहला स्वागत

महेंद्रगढ़ जिला में यात्रा का पहला स्वागत बजाड़ बोर्डर पर हुआ। इसके बाद यात्रा गांव चंदपुरा में पहुंची, जहां पर भाजपा नेता सीताराम यादव ने यात्रा का स्वागत किया। चंदपुरा के बाद यतेंद्र राव ने अटेली के पीजी कालेज के पास यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा रितु गार्डन पहुंची। जहां पर प्रो. बीर सिंह ने यात्रा का स्वागत किया। वहीं खोड़ मोड़ पर डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने यात्रा का स्वागत किया। गांव बाछौद से पूर्व स्वाती यादव ने तथा बाछौद के बाद मनीष राव ने यात्रा का स्वागत किया। गांव सुराना के पास कंवर सिंह व नीरपुर के पास संदीप यादव ने स्वागत किया।




Conclusion:शहर के नेताओं के दिल के अरमा बह गए बारिश में

यात्रा शहर में करीब पांच बजकर 40 मिनट पर पहुंची। यात्रा के शहर में पहुंचने से पूर्व ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। ऐसे में शहर के नेताओं द्वारा यात्रा के स्वागत में की गई दिन रात की मेहनत बारिश में बह गई। बारिश आ जाने के कारण सीएम ने शहर में कहीं पर भी लोगों को संबोधित नहीं किया, केवल सीएम के सहयोगियों ने यात्रा का स्वागत कर रहे नेताआें से आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिह्न ही लिया। इसके बाद यात्रा गहली की ओर चली गई।

-इन नेताओं को करना था शहर में स्वागत

शहर में रेवाड़ी रोड पर भारती सैनी, बस स्टैंड के सामने बजरंगलाल अग्रवाल, नरुला होटल के सामने बुद्ध देव यादव, जलबेरिया निवास के पास गोविंद भारद्वाज, महावीर चौक पर सरला यादव, सिंघाना रोड पर पृथ्वी यादव एडवोकेट, अर्जुन एडवोकेट व होंडा चौक पर मनोज जांगड़ा ने केवल यात्रा का स्वागत किया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.