महेंद्रगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. सीएम ने आधी से ज्यादा विधानसभाओं का दौरा भी कर लिया है.
इसी कड़ी में सीएम नारनौल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पांच साल पहले यहां की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया था. जनता द्वारा दिए गए इस आशीर्वाद का लाइसेंस अब अगले महीने खत्म होने जा रहा है. इस लाइसेंस को रिन्यू करने का समय आ गया है, जो आपके हाथ में है.
'खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला'
मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने प्रदेश की सेवा करनी शुरू कर दी थी. शुरुआत में लोगों ने और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कहा कि अनाड़ी के हाथ में कमान दे दी है.
सरकार छह महीने ही चल पाएगी. मैंने उस समय सोच लिया था कि ऐसे लोगों को ही दिखाना है कि सरकार कैसे चलती है. सीएम ने कहा कि अब वही लोग कहने लगे हैं कि खट्टर सबसे बड़ा खिलाड़ी निकला.
'कोई भी आ जाओ, बीजेपी के द्वार खुले हैं'
भाजपा में अन्य पार्टियों से लोगों के आने के बारे में सीएम ने कहा कि हमारे द्वार खुले हुए हैं, कोई भी आ जाओ, भाजपा में सबका स्वागत है. आने के बाद भाजपा को समझो, भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है. लूट खसोट करने वाली पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा नौकरियां दी हैं, वो भी पूरी ईमानदारी से.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4100 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है. आने वाले छह महीने में बचे हुए 2000 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिनको लोगों को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि 2022 तक सबके मकान पक्के हो जाएंगे.
'केवल भारत माता की जय बोलो'
यहां पर एक सभा के दौरान लोगों ने नेता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. जब सीएम लोगों को संबोधित कर रहे थे तब ही लोग उस नेता के नारे लगा रहे थे.
इस पर सीएम ने लोगों को शांत कराया और कहा कि किसी की जय मत बोलो, अगर जय बोलनी है तो भारत माता की जय बोलो, अगर आपने किसी नेता की जय बोली तो उस नेता के नंबर कट जाएंगे.