महेंद्रगढ़: प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना भारत के उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो अच्छे इलाज के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पाते. पिछले साल 23 सितंबर को लागू हुई इस योजना के तहत अब तक जिले के लोगों को इलाज करवाने के लिए लगभग 40 लाख 77 हजार रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. इस योजना के तहत अब तक 358 मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. इस योजना का लाभ जिले के 10 निजी और 2 राजकीय अस्पतालों में दिया जा रहा है.
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य लोगों की अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना है. दुनिया के किसी भी देश में इस तरह की योजना लागू नहीं है. इस योजना के तहत 2011 में हुए सामाजिक आर्थिक आंकडे को आधार मानकर लाभार्थियों की सूची बनाई गई है. इस जिले में लगभग 45 हजार परिवार इसके लाभपात्र हैं. इस योजना में परिवार के आकार और व्यक्ति विशेष की उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है.
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 40 हजार आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके है. इन कार्डो में से 358 मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. जो पात्र परिवार अब तक यह कार्ड नहीं बनवा पाए हैं वह नागरिक अस्पताल में स्थित आयुष्मान मित्र कक्ष में आकर बनवा सकते हैं.
आयुष्मान भारत के तहत नारनौल के पैनल अस्पतालों विजय अस्पताल, संवेदना अस्पताल, हेमंत अस्पताल, इमरान ईएनटी अस्पताल, शांति अस्पताल, सिंघला अस्पताल, कृष्णा ईएनटी अस्पताल व जिला नागरिक अस्पताल शामिल हैं. इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में आने वाले पैनल अस्पतालों में कृष्णा ईएनटी अस्पताल, बंसल ईएनटी अस्पताल, गंगा देवी पांडेय ईएनटी अस्पताल व उपमंडल अस्पताल शामिल है.
क्या है आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लक्ष्य?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य' योजना (आयुष्मान भारत योजना यानी ABY) की घोषणा की है. इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में लागू कर दिया गया है. सरकार ABY के माध्यम से गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है.
आयुष्मान भारत योजना (ABY) में हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है. साल 2008 में यूपीए सरकार द्वारा लांच राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (NHBY) को भी आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) में मिला दिया गया है.