महेंद्रगढ़: हरियाणा में अवैध खनन (illegal mining in mahendragarh) रोकने को लेकर सरकार बड़े बड़े दावे करती है. हाल ही में नूंह डिले में डीएसपी की हत्या के बाद एक बार फिर प्रदेश में खनन माफिया की गुंडागर्दी खुलेआम सामने आ चुकी है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सत्ता की आड़ में अवैध खनन का काला कारोबार होता है. इसे रोकने के लिए उठाए गए कदम भी इस गठजोड़ के सामने नाकाफी दिखते हैं. राज्य में सत्ता, अफसरशाही और खनन माफिया का गठजोड़ काफी लंबे समय से चल रहा है.
प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो, खनन माफिया के साथ यह गठजोड़ बना रहा है. अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर महेंद्रगढ़ जिले के अधिकारियों का कहना है कि वे नियमित अंतराल पर संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी करते हैं. इन दावों के बावजूद अवैध माइनिंग के खेल जारी है. यहां तक कि माफिया बगैर किसी पर्ची के खनन पत्थर ओवरलोड करते हैं और बेरोकटोक दूसरे राज्यों तक सप्लाई करते हैं.
अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है. स्थानीय लोग ही माफियाओं को आश्रय देते हैं. इन्हीं लोगों की शह पर ही माफिया खनिजों का परिवहन करते हैं. वहीं जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने कहा कि वे माफिया पर नजर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मुख्य रूप से रात में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की जाती है. खनन क्षेत्रों में किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती है.
जिला खनन अधिकारी महेंद्रगढ़ (District Mining Officer Mahendragarh) निरंजन लाल ने कहा कि इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास लगातार चलते रहते हैं. नंगल चौधरी विधायक अभय सिंह यादव ने हाल ही में हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अपने क्षेत्र में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने दावा किया कि बखरीजा गांव में खनन क्षेत्र की सीमा का ठीक से सीमांकन नहीं किया गया था. उन्होंने यहां मेघोत बिंजा गांव में पंचायत की जमीन पर फेंके जा रहे खनन कचरे का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया था.
हरियाणा के महेंद्रगढ़-नारनौल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता रहता है. जिले के गांव बिहारीपुर में अरावली की पहाड़ी में अवैध खनन के चलते कई बार हादसा भी हो चुका है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल भी हुए. हरियाणा के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के कारण वातावरण भी दूषित होता जा रहा है. वायु प्रदूषण के चलते यहां से लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. नांगल चौधरी विधानसभा के गांव मेगोत बींजा में कई लोगों की मौत हो चुकी है.