महेंद्रगढ़: रेवाड़ी रोड पर झगडोली नहर के पास रविवार देर शाम एक वैगनआर कार और निजी बस की भिड़ंत से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोग एक ही परिवार के थे.
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक फरीदाबाद के सैक्टर 19 के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: हिसार: बस ने इनोवा कार को मारी टक्कर, 7 लोग घायल
इस मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए एसएचओ राजबीर सिंह ने बताया कि कार में तीन पुरूष और एक युवती सवार थी जो कि सगे भाई-बहन थे. ये परिवार महेंद्रगढ़ में लड़की देखने के लिए आया था और वापस जाते समय झगडोली गांव के पास एक निजी बस से आमने सामने टक्कर हो गई.