कुरुक्षेत्र: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पानी के तेज बहाव में आए दिन लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र शाहबाद में बाढ़ ने एक और युवक की जान ले ली जबकि दूसरे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. हरियाणा में अभी तक बाढ़ से 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: मार्कंडेय नदी में बहने से 3 कांवड़ियों की मौत, बच्चे को बचाने के लिए नदी में उतरे थे 6 कांवड़िये
डकाला गांव शाहाबाद में बरसाती पानी की वजह से बीते दिनों दूसरे गांव को जोड़ने वाली सड़क टूट गई थी. जिसके बाद बरसाती पानी के तेज बहाव की वजह से इस सड़क में 20 से 25 फीट का गहरा गड्ढा बन गया. इसी गड्ढे में दो युवक मंगलवार शाम को अचानक गिर गए. डूबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से ये सड़क टूटी पड़ी है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे में डकाला गांव के युवक बलबीर सिंह और गांव बीबीपुर के युवक सुमित दोनों डकाला गांव की सड़क पर बाढ़ के पानी से निकलकर जा रहे थे. उसी दौरान तेज पानी के बहाव के कारण सड़क में होने वाले कटाव के गड्ढे में गिर गए. आसपास के लोगों ने जब उनको देखा तो गहरे गड्ढे में ढूंढने की कोशिश की. लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा होने के चलते वो उनको ढूंढने में असफल रहे.
तभी ग्रामीणों ने शाहाबाद मार्कंडेय के तटबंध को बांधने आए लोगों से संपर्क किया क्योंकि वो तैराक भी थे. फिर वह सभी लोग गांव में पहुंचे और उन्होंने 15 से 20 मिनट के अंदर दोनों को ढूंढ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवको को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बलवीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुमित की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मचारी और प्रशासन के आदमी सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद गांव में पहुंचे. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है.
शाहबाद के डकाला गांव में बाढ़ के पानी के चलते सड़क पर गड्ढा बना हुआ था. जिसमें दो युवक गिर गए. जब तक उनको निकाला गया था, तब तक एक की मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरे की स्थिति काफी गंभीर थी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में भिजवा दिया. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. बलवीर सिंह, जांच अधिकारी