ETV Bharat / state

नारनौंद में गेहूं की पेमेंट नहीं होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी - Narnound farmers protest

नारनौंद की अनाज मंडी में मंगलवार को किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों का कहना है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी गेहूं की फसल की पेमेंट नहीं मिली है. किसानों ने सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है.

Farmers protest over non-payment of wheat in Narnaul
नारनौंद में गेहूं की पेमेंट नहीं होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:17 PM IST

हिसार: गेहूं की फसल का पैसा नहीं मिलने पर किसानों ने नारनौंद की अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों द्वारा सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया. किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान एक हफ्ते में नहीं किया गया तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर प्रदर्शन करेंगे.

किसान फूल कुमार और धर्मबीर ने बताया कि दो महीने से पहले गेहूं अनाज मंडी में बेचा था, लेकिन अभी तक गेहूं के पैसे नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले दो महीनों से आढ़तियों और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने आढ़तियों को किसानों की पेमेंट जल्द करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद भी किसानों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

किसानों ने बताया कि जब वो आढ़तियों से पैसों की बात करते हैं तो आढ़ती सरकार द्वारा पेमेंट नहीं मिली है कहकर पलड़ा झाड़ लेते हैं. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया. किसानों ने कहा कि एक हफ्ते तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू

वहीं नारनौंद अनाज मंडी के आढ़ती सतबीर शर्मा और मंडी प्रधान कुलदीप गौतम ने बताया कि नारनौंद अनाज मंडी में करीब 29500 बैग गेहूं की पेमेंट नहीं हुई है. जिसके चलते वो किसानों को पेमेंट करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार द्वारा उनकी पेमेंट कर दी जाएगी. उसके 72 घंटे बाद किसानों की पेमेंट पोर्टल पर डाल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद और उठान का कार्य सरकार ने समय पर नहीं कराया. नारनौंद अनाज मंडी का करीब 15 करोड़ रुपये अभी सरकार पर बकाया है.

हिसार: गेहूं की फसल का पैसा नहीं मिलने पर किसानों ने नारनौंद की अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों द्वारा सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया. किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान एक हफ्ते में नहीं किया गया तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर प्रदर्शन करेंगे.

किसान फूल कुमार और धर्मबीर ने बताया कि दो महीने से पहले गेहूं अनाज मंडी में बेचा था, लेकिन अभी तक गेहूं के पैसे नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले दो महीनों से आढ़तियों और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने आढ़तियों को किसानों की पेमेंट जल्द करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद भी किसानों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.

किसानों ने बताया कि जब वो आढ़तियों से पैसों की बात करते हैं तो आढ़ती सरकार द्वारा पेमेंट नहीं मिली है कहकर पलड़ा झाड़ लेते हैं. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया. किसानों ने कहा कि एक हफ्ते तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू

वहीं नारनौंद अनाज मंडी के आढ़ती सतबीर शर्मा और मंडी प्रधान कुलदीप गौतम ने बताया कि नारनौंद अनाज मंडी में करीब 29500 बैग गेहूं की पेमेंट नहीं हुई है. जिसके चलते वो किसानों को पेमेंट करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार द्वारा उनकी पेमेंट कर दी जाएगी. उसके 72 घंटे बाद किसानों की पेमेंट पोर्टल पर डाल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद और उठान का कार्य सरकार ने समय पर नहीं कराया. नारनौंद अनाज मंडी का करीब 15 करोड़ रुपये अभी सरकार पर बकाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.