महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ की अटली मंडी में सरसों की फसल का उठाव नहीं होने की वजह से सरसों की खरीद नहीं हो पाई है. जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साए किसानों ने रेवाड़ी नारनौल मुख्य मार्ग पर रोड जाम कर दिया. जाम का असर मार्ग के दोनों ओर देखने को मिला. इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन देखी गई. जाम के कारण लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश सैनी ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया.
वहीं, बता दें कि अटेली अनाज मंडी में सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की जा रही है. इसके द्वारा सरसों में नमी की जांच की जाती है. साथ ही ही सरसों की फसल की क्वालिटी की भी जांच होती है. फिर जांच होने के बाद ही किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाती है. सरसों मंडी से वेयर हाउस में पहुंच जाती है. इतना ही नहीं वेयर हाउस में भी फसल जांच के बाद ही पहुंचाई जाती है. इस दौरान जांच में क्वालिटी की परख होती है. यदि जांच के दौरान फसल में क्वालिटी सही न पाई जाए तो फसल किसानों की फसल को वापस मंडी में रखवा दिया जाता है. जिसके बाद फसल को सुखाया जाता है उसकी साफ सफाई की जाती है.
किसान इन सब चीजों से काफी परेशान हो चुका है पहले कुदरत की मार और अब मंडी में भी किसान परेशान नजर आ रहा है. मायूस किसानों की सरसों की फसल में नमी अधिक बताकर सारी फसल को लौटा दिया गया. इस वजह से मंडी में सरसों का उठाव नहीं हो पाया, और सरसों की खरीद बंद कर दी गई. वहीं, मंडी में सरसों की फसल लेकर आए किसान काफी परेशान हो गए. पूरी मंडी में सरसों ही सरसों की फसल पड़ी थी. जिसके बाद मायूस होकर किसान वापस लौटने लगे. परेशान हो चुके किसानों ने मंडी के बाहर आकर नारनौल रेवाड़ी मार्ग पर ही जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें: मेवात जिले में अनाज मंडियों में सरकारी खरीद नहीं होने से किसान और आढ़ती परेशान, सरकार से की ये मांग
किसानों का कहना है कि वह बड़ी मेहनत करके ट्रैक्टर में अन्य साधनों से सरसो को मंडी में लेकर आते हैं. जिसमें काफी किराया भाड़ा लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद किसानों की फसल की खरीद नहीं हो पाती. जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. तथा किसानों को काफी नुकसान होता है. किसानों ने दोपहर बाद नारनौल रेवाड़ी मार्ग को जाम किया था. सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा, लेकिन किसानों ने पुलिस की नहीं सुनी. जिसके बाद मौके पर तहसीलदार राजेश सैनी पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझा-बुझाकर तथा खरीद जल्दी शुरू करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इसके बाद एसडीएम मनोज कुमार ने भी मंडी का दौरा किया. तथा हैफेड कर्मियों को खरीद जल्द शुरू करने के आदेश दिए.