महेंद्रगढ़: अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को गांव गुवानी निवासी सत्यबीर सिंह, मंडलाना निवासी लालाराम, मिर्जापुर-बाछौद निवासी कृष्ण कुमार, बड़कोदा निवासी जसवंत सिंह और कप्तान सावंत सिंह ने क्रमिक अनशन दिया.
क्रमिक अनशन के दौरान विभिन्न गांवों के किसानों ने लघु सचिवालय के प्रांगण में धरना भी दिया. इसकी अध्यक्षता राजसिंह सिद्धांती ने और संचालन मास्टर धर्मेंद्र यादव ने किया. इसमें अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य प्रधान मास्टर शेरसिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं किसानों ने अनशन के दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है.
इस मौके पर किसान शेरसिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदकर उन्हें मरने पर मजबूर कर दिया है. सरकार विकास के नाम पर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. शेरसिंह ने कहा कि उसकी जमीन का मुआवजा मार्केट रेट के हिसाब से दिया जाना चाहिए था.
शेर सिंह ने कहा कि सरकार ने जमीन के रेटों में भेदभाव करके किसानों को बांटने का काम किया है. इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के किसान शांतिपूर्वक ढंग से अपना मुआवजा बढ़वाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सरकार को आगाह कर रहे हैं. इसे किसानों की कमजोरी न समझे और धैर्य की परीक्षा न लें. उन्होंने कहा कि किसान मुआवजा बढ़ने तक आंदोलन जारी रखेंगे. इसलिए सरकार समय रहते किसानों की समस्या का समाधान करे.