ETV Bharat / state

शराब के नशे में बाप ने तीन साल के बच्चे बस के सामने फेंका, जानें पूरा मामला - बलाहा कलां गांव महेंद्रगढ़

सोमवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल में कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के बच्चे को बस के सामने फेंक (drunk father throws his child) दिया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने वक्त रहते बच्चे की जान बचा ली.

Balaha Kalan Village Mahendragarh
Balaha Kalan Village Mahendragarh
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:54 PM IST

महेंद्रगढ़: सोमवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के बच्चे को बस के सामने फेंक (drunk father throws his child) दिया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने वक्त रहते बच्चे की जान बचा ली. ये सारी घटना नारनौल बस स्टैंड (Narnaul Bus Stand) की है. बताया जा रहा है कि आरोपी महेंद्रगढ़ के बलाहा कलां गांव का रहने वाला है और वो शराब के नशे का आदि है.

वहां मौजूद लोगों ने जब कलयुगी पिता को लेकर उसके गांव (Balaha Kalan Village Mahendragarh) के सरपंच से फोन पर बात की, तो पता चला कि इसकी पत्नी इसको छोड़कर चली गई है. ये शराब के नशे का आदि है. घटना स्थल पर मौजूद प्रवीण नामक युवक ने कहा कि इस शख्स ने अपने बच्चे को बस के सामने फेंका था और हमने बच्चे को बचाया. जिसके बाद हम युवक को यहां महावीर चौकी ले आए हैं. हालांकि हमने कोई पुलिस को शिकायत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर मामला: आरोपी नेपाल से गिरफ्तार, पकड़े जाने के डर से की थी महिला की हत्या

बच्चे की जान बचाने वाले युवा ने कहा कि आज तो हमने बच्चे को बचा लिया. आगे भी ये शख्स ऐसा कर सकता है. इसलिए प्रशासन को इस युवक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं मौके पर पहुंचे जिला पार्षद विनोद यादव ने कहा कि ये शख्स नशे का आदि है. इसलिए मैं इस छोटे बच्चे को अपने साथ ले जा रहा हूं. ये बच्चा मैं इसकी दादी के पास छोड़ दूंगा. इसके बाद पार्षद ने प्रशासन से अपील की है कि इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

महेंद्रगढ़: सोमवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के बच्चे को बस के सामने फेंक (drunk father throws his child) दिया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने वक्त रहते बच्चे की जान बचा ली. ये सारी घटना नारनौल बस स्टैंड (Narnaul Bus Stand) की है. बताया जा रहा है कि आरोपी महेंद्रगढ़ के बलाहा कलां गांव का रहने वाला है और वो शराब के नशे का आदि है.

वहां मौजूद लोगों ने जब कलयुगी पिता को लेकर उसके गांव (Balaha Kalan Village Mahendragarh) के सरपंच से फोन पर बात की, तो पता चला कि इसकी पत्नी इसको छोड़कर चली गई है. ये शराब के नशे का आदि है. घटना स्थल पर मौजूद प्रवीण नामक युवक ने कहा कि इस शख्स ने अपने बच्चे को बस के सामने फेंका था और हमने बच्चे को बचाया. जिसके बाद हम युवक को यहां महावीर चौकी ले आए हैं. हालांकि हमने कोई पुलिस को शिकायत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर मामला: आरोपी नेपाल से गिरफ्तार, पकड़े जाने के डर से की थी महिला की हत्या

बच्चे की जान बचाने वाले युवा ने कहा कि आज तो हमने बच्चे को बचा लिया. आगे भी ये शख्स ऐसा कर सकता है. इसलिए प्रशासन को इस युवक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं मौके पर पहुंचे जिला पार्षद विनोद यादव ने कहा कि ये शख्स नशे का आदि है. इसलिए मैं इस छोटे बच्चे को अपने साथ ले जा रहा हूं. ये बच्चा मैं इसकी दादी के पास छोड़ दूंगा. इसके बाद पार्षद ने प्रशासन से अपील की है कि इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.