ETV Bharat / state

JJP की जनसम्मान रैली, डिप्टी सीएम ने महेंद्रगढ़ में 150 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास - सड़कों की सौगात

रविवार को महेंद्रगढ़ में गांव गहली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की जनसम्मान रैली में शिरकत की. उन्होंने यहां पर करीब सवा करोड़ की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. जन सम्मान रैली में सामाजिक आदिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव और विधायक सीतारम यादव भी मौजूद रहे.

Dushyant Chautala reached Gahli village in Mahendragarh
डिप्टी सीएम ने 150 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:34 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में गांव गहली में एक सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने निजामपुर के बाईपास समेत पूरे जिले को 4 नई सड़कों की सौगात दी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने करीब 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, शिलान्यास किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है. पिछले चार सालों में सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने हिसार- तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को भी मंजूरी दे दी है. जिससे विकास कार्य में और तेजी आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश एयरवे और हाईवे में अपनी पहचान बना रहा है.

Dushyant Chautala reached Gahli village in Mahendragarh
JJP की जनसम्मान रैली

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि जो भी ग्राम पंचायत एक एकड़ से ज्यादा जमीन का प्रपोजल कम्युनिटी सेंटर के लिए पास करके सरकार के पास भेजेगी उसे भी फौरन मंजूर किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां भी उपयुक्त भवन कराया जाएगा. वहां ई लाइब्रेरी ओपन की जाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता के घर-घर तक सरकारी योजनाओं का काम ज्यादातर ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल 570 सुविधाएं अभी ऑनलाइन मौजूद है. इन योजनाओं को आने वाले कुछ समय में एक हजार करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

किसानों की फसलों पर भी उन्होंने कहा कि रबी फसल में अभी तक सरकार ने 10500 करोड़ रुपये का गेहूं खरीद के लिए किसानों के खाते में भेज दिए हैं. ऐसे ही 1700 करोड़ रुपये भी सरसों के लिए सीधे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. किसी की हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. वहीं, खास बात ये थी कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई है.

Dushyant Chautala reached Gahli village in Mahendragarh
रैली को संबोधित करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

ये भी पढ़ें: सांझी खेवट की तकसीम के लिए नया कानून लाएगी सरकार, ई-फर्द प्रणाली से लोगों की परेशानी हुई कम: CM

बता दें कि सरपंच कुलदीप समेत बाकि गांव के सरपंचों ने भी डिप्टी सीएम का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. डिप्टी सीएम को पगड़ी पहनाकर भी सम्मानित किया गया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिले के गांव मोहम्मदपुर हमीद खान का नाम बदलकर 1 महीने के अंदर-अंदर मोहनपुर करने की घोषणा की. उन्होंने गांव गहली में पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही कम्युनिटी सेंटर पर काम शुरू करने की बात कही. कार्यक्रम में एडवोकेट अजय कुमार ने मंच संचालन किया.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में गांव गहली में एक सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने निजामपुर के बाईपास समेत पूरे जिले को 4 नई सड़कों की सौगात दी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने करीब 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, शिलान्यास किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है. पिछले चार सालों में सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने हिसार- तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को भी मंजूरी दे दी है. जिससे विकास कार्य में और तेजी आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश एयरवे और हाईवे में अपनी पहचान बना रहा है.

Dushyant Chautala reached Gahli village in Mahendragarh
JJP की जनसम्मान रैली

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि जो भी ग्राम पंचायत एक एकड़ से ज्यादा जमीन का प्रपोजल कम्युनिटी सेंटर के लिए पास करके सरकार के पास भेजेगी उसे भी फौरन मंजूर किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां भी उपयुक्त भवन कराया जाएगा. वहां ई लाइब्रेरी ओपन की जाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता के घर-घर तक सरकारी योजनाओं का काम ज्यादातर ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल 570 सुविधाएं अभी ऑनलाइन मौजूद है. इन योजनाओं को आने वाले कुछ समय में एक हजार करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

किसानों की फसलों पर भी उन्होंने कहा कि रबी फसल में अभी तक सरकार ने 10500 करोड़ रुपये का गेहूं खरीद के लिए किसानों के खाते में भेज दिए हैं. ऐसे ही 1700 करोड़ रुपये भी सरसों के लिए सीधे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. किसी की हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. वहीं, खास बात ये थी कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई है.

Dushyant Chautala reached Gahli village in Mahendragarh
रैली को संबोधित करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

ये भी पढ़ें: सांझी खेवट की तकसीम के लिए नया कानून लाएगी सरकार, ई-फर्द प्रणाली से लोगों की परेशानी हुई कम: CM

बता दें कि सरपंच कुलदीप समेत बाकि गांव के सरपंचों ने भी डिप्टी सीएम का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. डिप्टी सीएम को पगड़ी पहनाकर भी सम्मानित किया गया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिले के गांव मोहम्मदपुर हमीद खान का नाम बदलकर 1 महीने के अंदर-अंदर मोहनपुर करने की घोषणा की. उन्होंने गांव गहली में पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही कम्युनिटी सेंटर पर काम शुरू करने की बात कही. कार्यक्रम में एडवोकेट अजय कुमार ने मंच संचालन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.