महेंद्रगढ़: जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के पास बसीरपुर, तलोट एवं घाटाशेर गांव में बनने वाले लाजिस्टिक हब को विशेष रेलवे लाइन से जोड़ने का काम न्यू डाबला रेलवे स्टेशन (Logistic Hub In Mahendragarh) से प्रारंभ कर दिया गया है. शुक्रवार को एसपीवी के अधिकारियों के साथ नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने मौके पर जाकर रेलवे के अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली.
विधायक डॉ. अभय सिंह यादव बताया कि लॉजिस्टिक हब के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचा तैयार हो रहा है. प्रोजेक्ट पर करीब 100 से 150 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं हरियाणा पीडब्ल्यूडी द्वारा लॉजिस्टिक हब तक सड़क मार्ग का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है. नारनौल के बसीरपुर, तलोट एवं घाटाशेर गांव में बनाने वाले लाजिस्टिक हब में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 11 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. वहीं हब को एनएच 148बी से दो सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिनकी लंबाई करीब सात से आठ किलोमीटर होगी.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज ने सपा को बताया गुण्डावादी पार्टी, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इस निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत निर्माण का कार्य रेल विभाग द्वारा काम शुरू दिया गया है. डेरोली अहीर 220 केवी पावर हाउस से विशेष लाइन बिछाने का काम भी चालू हो चुका. वहीं आने वाले कुछ महीनों में लॉजिस्टिक हब का बाहरी आधारभूत ढांचा बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद आंतरिक विकास की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP