महेंद्रगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दोपहर करीब एक बजे सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ( CM Flying Squad Raid Fertilizer Shop In Mandi Ateli) की टीम ने अटेली मंडी की एक शॉप पर खुफिया विभाग की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी डॉक्टर हरपाल पाल सिंह और एसडीओ अजय और क्वालिटी इंस्पेक्शन इंस्पेक्टर संजय यादव ने उस बीज भंडार के मालिक से पीओएस मशीन से रिकॉर्ड लिया. उस रिकॉर्ड के आधार पर चेक किया गया तो गोदाम में 213 बैग्स यूरिया (DAP Fertilizer Black Marketing Mahendragarh) उसके स्टॉक से ज्यादा मिले. बीज भंडार पर रेड के दौरान खुफिया विभाग के जिला निरीक्षक विश्वजीत और उप निरीक्षक लीलाराम और सिपाही पवन कुमार आदि मौजूद थे.
रेड के दौरान बीज भंडार के मालिक से अधिकारियों ने पूछा कि यह खाद कालाबाजारी या अधिक दामों में बेचने की मंशा से अवैध तौर पर रखा हुआ था तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया . कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उर्वरक नियंत्रण एक्ट आवश्यक वस्तु अधिनियम के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लिखित शिकायत थाना प्रभारी अटेली को दी गई है स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें : डीएपी खाद की कमी: घंटों लंबी लाइनों में लगने को मजबूर किसान, बोले- अधिकारी कर रहे मनमानी
बता दें कि पिछले 2 दिन से महेंद्रगढ़ जिले में खुफिया विभाग की छापेमारी चल रही है जिसने कल 310 खाद के कट्टे बरामद किए गए तो वहीं कार्यवाही करते हुए आज भी अवैध मात्रा में रखा हुआ खाद बरामद हुआ. एक तरफ देश का किसान खाद को लेकर दिन-रात चक्कर लगा रहा है वह लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी करने वालों की तस्वीरें सामने आने के बाद एक चीज साफ हो गई है कि कहीं ना कहीं जिले में खाद की व्यवस्थाओं को बिगाड़ने के पीछे इन लोगों का एक बड़ा हाथ है
ये भी पढ़ें : डीएपी की किल्लत के बीच जारी है कालाबाजारी, 70 बैग खाद के साथ आरोपी गिरफ्तार