महेंद्रगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कल (शनिवार) को 33 साल के हो गए. 2019 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई और साथ ही नियमों को पालन करने की शपथ ली गई. लेकिन बीते दिन जेजेपी के कार्यकर्ता जिला महेंद्रगढ़ में कोविड-19 के नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आए.
जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल जेजेपी कार्यालय में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन का प्रोग्राम बनाया जा रहा था. इस मौके पर जेजेपी नेताओं समेत किसी भी कार्यकर्ता ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया.
एक तरफ जिला पुलिस व जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वही नियम की अवहेलना करने पर लगातार पुलिस के द्वारा चालान किए जा रहे हैं, तो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब आप लोग नियमों की अवहेलना करते हैं तो उनका चालान किया जाता है लेकिन आज खुद बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो क्या जिला प्रशासन के द्वारा उन पर संज्ञान लिया जाएगा.
ये भी पढ़े- रोहतक में लाठीचार्ज से भड़के किसान, नेताओं के खिलाफ नई जंग पर महापंचायत आज
जन्मदिन के मौके पर जेजेपी के जिला लेवल के सभी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं किया. वहीं, जब इस बारे में पार्टी के नेताओं से बात करने की कोशिश की तो मीडिया से दूरियां बनाते नजर आए.