महेंद्रगढ़: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. नया मामला महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी कस्बा से सामने आया है. नांगल चौधरी कस्बा में महिला पार्षद के पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा महिला पार्षद की गाड़ी के शीशे तोड़ने और दुकान से चोरी करने का भी मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी कस्बा की महिला नगर पार्षद के पति रमेश कुमार मीणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रविवार रात को पड़ोस में रहने वाले विक्रम, संजय औऱ कुछ अन्य लड़कों ने उसके घर पर हमला कर दिया. उन्होंने उनके घर का दरवाजा भी तोड़ दिया. इसके अलावा आरोपियों ने घर के के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए.
महिला पार्षद का आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी में रखे 8000 रुपए नकदी और उनकी दुकान में रखे पैसे भी निकाल लिए. इसके बाद में गाली गलौज करते हुएधमकी देकर वहां से भाग गए. महिला पार्ष के पति की शिकायत पर नांगल चौधरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 452, 379, 509 व 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई की जाएगी साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन प्रहार, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे समेत कई वांटेड अपराधी गिरफ्तार