महेंद्रगढ़: हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पांच कांवड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में एक कांवड़िए (Road Accident In Mahendragarh) की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. मृतक समेत 4 कांवड़िये हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक घायल राजस्थान का रहने वाला है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक 12 तारीख को नांगल चौधरी विधासभ क्षेत्र के गोठड़ी गांव से करीब 13 लोग कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. शनिवार सुबह सभी भक्तगण राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित शाहजहांपुर क्रॉसिंग को पार कर रहे थे उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ड्राइवर के नींद में होने की वजह से ये हादसा हुआ. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. एक कांवड़िये की मौके पर मौत हो गई. जबकि 3 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, एक कांवड़िये की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया है.
मृतक की पहचान गोठड़ी गांव के रहने वाले चित्रमल पिता गिसाराम के रूप में हुई है. मृतक के दो बेटे हैं और वो परिवार में अकेला कमाने वाला था. मृतक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में कर दिया गया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की पहयान स्योचंद, ग्यारसी लाल, राजेश शामिल हैं. ये सभी नांगल चौधरी विधानसभा के गोठड़ी गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक घायल चेतराम राजस्थान के नीमका का रहने वाला है.