महेंद्रगढ़: जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि कोरोना के कहर के चलते काफी संख्या में कैदी भी संक्रमित हो रहे हैं. इसी कड़ी में नसीबपुर जेल में अब तक 294 कैदी कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें: सिरसा जेल में कोरोना ने दी दोबारा दस्तक, 13 कैदी मिले पॉजिटिव
बता दें कि कोरोना के तांडव ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. प्रतिदिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. नसीबपुर जेल में भी कोरोना ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. दो दिन में जेल में 294 कैदी कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा चौंकाने वाला है.
जेल में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. इसी के चलते 5 मई को डीसी अजय कुमार और एसपी चंद्रमोहन ने जेल का दौरा किया था.डीसी और एसपी ने जेल स्टॉफ को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जेल अधिकारी सरवर सिंह को निर्देश दिए हैं कि जेल के अंदर और बाहर कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: नीमका जेल में कोरोना ने दी दस्तक, 2 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव
जेल अधिकारी सरवर सिंह ने बताया कि कैदियों को मॉस्क और सैनेटाइजर मुहैया कराए गए हैं. साथ ही समय-समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. सीएमओ डा. अशोक कुमार के अनुसार जेल में कैदियों के सैंपल लेने का दौर जारी है. अभी कई कैदियों की रिपोर्ट आना बाकी है.