ETV Bharat / state

हरियाणा में स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन, नारनौल से चुने गए 119 छात्र

DGP हरियाणा के आदेश के बाद प्रदेश के हर जिले में  SPC कोर का गठन किया जा रहा है. नारनौल में 5 सरकारी स्कूलों के 119 बच्चों को SPC के तहत चुना गया है.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 2:14 PM IST

हरियाणा में NCC कैडेट का गठन, नारनौल में चुने गए 119 छात्र

महेंद्रगढ़: NCC की तरह SPC यानी स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन किया गया है. इन कैडेट्स को पुलिस विभाग की ओर से स्कूल में जाकर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें परेड, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी. वक्त आने पर इन छात्रों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी.

नारनौल से चुने गए SPC कैडेट के लिए 19 छात्र

DGP के आदेश पर SPC का गठन
हरियाणा पुलिस की ओर से SPC का गठन किया गया है. DGP हरियाणा के आदेश के बाद प्रदेश के हर जिले में SPC कोर का गठन किया जा रहा है. जो स्कूल के विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से ड्रेस उपलब्ध करा रहा है और ट्रेनिंग दे रहा है.

नारनौल से चुने गए 119 छात्र
DSP विनोद कुमार ने बताया कि नारनौल में 5 सरकारी स्कूलों के 119 बच्चों को SPC के तहत चुना गया है. अब स्कूलों की छुटियों के बाद इन विद्यार्थियों को पुलिस विभाग वक्त-वक्त पर स्कूल जाकर ट्रेनिंग देगा.

महेंद्रगढ़: NCC की तरह SPC यानी स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन किया गया है. इन कैडेट्स को पुलिस विभाग की ओर से स्कूल में जाकर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें परेड, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी. वक्त आने पर इन छात्रों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी.

नारनौल से चुने गए SPC कैडेट के लिए 19 छात्र

DGP के आदेश पर SPC का गठन
हरियाणा पुलिस की ओर से SPC का गठन किया गया है. DGP हरियाणा के आदेश के बाद प्रदेश के हर जिले में SPC कोर का गठन किया जा रहा है. जो स्कूल के विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से ड्रेस उपलब्ध करा रहा है और ट्रेनिंग दे रहा है.

नारनौल से चुने गए 119 छात्र
DSP विनोद कुमार ने बताया कि नारनौल में 5 सरकारी स्कूलों के 119 बच्चों को SPC के तहत चुना गया है. अब स्कूलों की छुटियों के बाद इन विद्यार्थियों को पुलिस विभाग वक्त-वक्त पर स्कूल जाकर ट्रेनिंग देगा.

Intro:नारनौल। हरियाणा पुलिस विभाग  कानून, यातायात नियम और थानों में किये जा रहे पुलिस कार्यो की हर प्रकार की जानकारी ट्रेनिग के रूप में अब स्कूल के विद्यार्थियों को भी ट्रेनिग करवाकर देगा। अब NCC की तरह ही स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस विभाग SPC ( स्टूडेंट पुलिस कैडेट) का गठन कर किया है ।

DSP विनोद कुमार ने बताया कि अब NCC की तरह ही  हरियाणा पुलिस ने SPC कोर बनाया है। जिस प्रकार NCC के स्टूडेंट को परेड व फौज की तरह ही एक प्रकार से ट्रेनिग देकर तैयार किया जाता था, जो जरूरत पड़ने पर इन NCC के स्टूडेंट से कई बार ड्यूटी भी ली जाती है। इसी तरह अब हरियाणा पुलिस विभाग DGP हरियाणा के दिशा निर्देश पर हर जिलों में  SPC कोर का गठन करने जा रही है। जो स्कूल के विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से ड्रेस उपलब्ध कराई जा रही है। इन सभी विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की तरफ से स्कूल में जाकर ट्रेनिग दी जाएगी। जिसमे पीटी, परेड व कानून की जानकारी, कानून व्यवस्था ,और ट्रैफिक के नियमो की जानकारी दी जाएगी। 




Body:इस SPC का असली उद्देश्य यह है कि किसी इमरजेन्सी समय खास मौकों पर इन विद्यार्थियों की भी मदद लेकर ड्यूटी कराई जाएगी व इसके साथ साथ ये विद्यार्थी और लोगो को भी ट्रैफिक के नियम व कानून व्यवस्था आदि की जानकारी देकर जागरूक भी करेंगे । समय समय पर  प्रक्षिक्षण के लिए केम्प भी लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन ने आज पुलिस लाईन  नारनौल में महेन्द्रगढ़, गहली, कनीना, अटेली, अकबरपुर के सरकारी स्कूल से आये 119 विद्यार्थियों को SPC के लिए ड्रेस वितरण करके इसकी शरुआत की है। अब स्कूलों की छुटियो के बाद इन विद्यार्थियों को पुलिस विभाग समय समय पर स्कूलों में जाकर ट्रेनिग देगा ।


Conclusion:DSP विनोद कुमार ने बताया कि ये सरकार व DGP साहब की एक अच्छी पहल है इससे विद्यार्थियों में कानून व्यवस्था, ड्यूटी और यातायात के नियमो के बारे में जानकारी से जागरूकता बढ़ेगी। पुलिस विभाग कैसे कार्य करता है इसकी जानकारी से बच्चें रूबरू होंगे, जो अकस्मात ड्यूटी पड़ने पर इन विद्यार्थियों की NCC की तरह ही मदद ली जाएगी और ज्यादा से ज्यादा  स्कूली विद्यार्थियों को इस SPC कोर में शामिल किया जाएगा ।
Last Updated : Jun 4, 2019, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.