कुरुक्षेत्र: सीआईए-2 पुलिस टीम ने कई मामलों में वांछित आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (youth arrested in kurukshetra) किया है. पुलिस ने आरोपी की कार से 2 देसी पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया के निर्देशन में जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत सीआईए-2 की पुलिस टीम (Kurukshetra CIA-2 police team action) ने कैथल निवासी आरोपी प्रिंस उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी प्रतीक के नेतृत्व में हवलदार गुरबक्श सिंह, विरेंद्र विक्रम, कुलदीप, दीपक व गाड़ी चालक सिपाही गुरमेज सिंह की टीम गस्त पर थी. पुलिस टीम मीना मार्केट शाहबाद के पास मौजूद थी. गस्त के दौरान पुलिस टीम को एक कार एचआर-09ई-8881 मीना मार्केट जीटी रोड से थोड़ा आगे खड़ी दिखाई दी. पुलिस टीम को देखकर कार चालक गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर कार रोककर पूछताछ की.
पढ़ें: नूंह में नशे की खेप के साथ 2 गिरफ्तार, नशे के 100 इंजेक्शन बरामद
आरोपी की पहचान कैथल जिले के अर्जुन नगर निवासी प्रिंस उर्फ बच्ची के रुप में हुई. पुलिस तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं कार के डेस्क बोर्ड से भी एक देशी पिस्टल और दो कारतूस मिले हैं. आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की. इसके बाद उसे बुधवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: करनाल शुगर मिल में किसान की मौत, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया