कुरुक्षेत्र: लखनऊ मोहनगंज के सांसद कोशल किशोर कुरुक्षेत्र में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कार्यक्रम में पहुंचे. उनके साथ बॉक्सर योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे. बॉक्सर योगेश्वर दत्त ने कहा कि आज नशा पूरी तरह से दीमक की तरह युवाओं को खत्म करता जा रहा है. आज हरियाणा और पंजाब में युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है तो इस नशे को खत्म करना होगा.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने कहा कि वो अपनी एकेडमी में देश की झोली में पदक लाने वाले ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं, ताकि भारत देश की झोली में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मेडल ला सकें. किसान आंदोलन में अवॉर्ड वापस करने वाले खिलाड़ियों के बारे में योगेश्वर दत्त ने कहा कि खिलाड़ियों की अपनी-अपनी सोच होती है कि वो किसी बात से सहमत हैं या नहीं.
ये भी पढे़ं- हॉकी खिलाड़ियों के झाडू लगाने का मामला, खेल मंत्री ने हरियाणा हॉकी एसोसिएशन की मान्यता रद्द करने की मांग की
कार्यक्रम में मौजूद अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही आशा झाझरिया ने कहा कि नशा एक ऐसी लत है कि अगर कोई इसमें पड़ जाता है तो इसका छूटना बड़ा मुश्किल है और फिर उसके बाद सारी जिंदगी नरक की ओर चल पड़ती है.