कुरुक्षेत्र: त्यौहारों का सीजन शुरू होते ही लोग कोरोना को भूलकर बाजारों में खरीदारी करने के लिए निकल चुके हैं. साथ ही बाजारों में रौनक भी दिखाई देने लगी है. ऐसे में कुछ ऐसे व्यवसाय भी हैं जो अभी तक कोरोना की चपेट में है. इनमें से एक व्यवसाय है स्टील से बने बर्तनों का, जो अभी भी कोरोना की मार झेल रहा है.
स्टील के बर्तनों का व्यवसाय करने वाले विशेष कुमार ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि लॉकडाउन 5 शुरू होने के बाद काम में तेजी आएगी. लेकिन दिवाली का सीजन है और दिवाली को कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन उनके काम की रफ्तार पहले जैसी नहीं है.
ये भी पढ़ें- मैं हर आदमी को पर्सनल सुरक्षा नहीं दे सकता- अनिल विज
उन्होंने बताया कि दिवाली से लगभग एक महीना पहले लोग बर्तनों की खरीदारी शुरू करते थे. पहले जो बर्तनों की लागत होती थी उसका तीसरा हिस्सा भी अबकी बार उन्होंने ऑर्डर पर नहीं मंगवाया. वहीं तीसरे हिस्से से भी सेल लगभग 20 प्रतिशत ही बची है.
दुकानदारों ने बताया कि ये उनके व्यवसाय के लिए एक चिंता का विषय है. अगर दिवाली तक उनके काम में कोई तेजी नहीं आती तो मजबूरन उनको ये काम छोड़ना पड़ेगा. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगा लॉगडाउन हर व्यवसाय, हर कारोबार को लगभग अपने चपेट में ले चुका है. कुछ कारोबार तो अनलॉक शुरू होने के बाद पटरी पर आना शुरू हो गए हैं लेकिन कुछ बिल्कुल ही ठप पड़े हैं.