कुरुक्षेत्र: अनाज मंडी के प्रांगण में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से निशुल्क उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने एक करोड़ 17 लाख के सहायक उपकरण वितरित किए.
दिव्यांगजनों को दिए गए ये आधुनिक उपकरण
केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने दिव्यांगों को उच्च कोटि के आधुनिक सहायक उपकरण मुहैया करवाने के लिए इंग्लैंड, जर्मनी सहित अन्य देशों की कंपनियों के साथ समझौता किया है.
इन उपकरणों में ट्राई साइकिल, चेयर बैटरी से चलने वाली मोटर बाइक, स्मार्टफोन और डिजिटल कैन शामिल हैं. इतना ही नहीं सरकार ने दिव्यांगजनों की 7 श्रेणियों को बढ़ाकर 21 श्रेणी कर दिया है.
वितरण समारोह पर क्या बोले रतनलाल कटारिया
अधिकारिता एवं निशुल्क उपकरण वितरण समारोह में पहुंचे राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा दिव्यांगजनों को उपकरण देना उनके जीवन को एक सामान्य जनजीवन की तरह ही बना देता है. आज के इस अवसर पर 2400 से अधिक लोगों को उपकरण वितरित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से साबित हुआ, जनता का भरोसा क्षेत्रीय दलों पर ज्यादा- दुष्यंत
उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. दिव्यांगजनों को उपकरण देने के लिए भारत सरकार देश के कई राज्यों में इस तरह का समारोह का आयोजन कर रही है. इस तरह के उपकरण दिव्यांगजनों के जनजीवन में एक नई चेतना का कार्य करते हैं.