कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में एनआईटी के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र थे, जिनका नाम राहुल और वैभव बताया जा रहा है. युवकों की मौत से एनआईटी में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, भाखड़ा नहर के किनारे मंगलवार शाम एनआईटी के 6 छात्र सैर सपाटा के लिए निकले थे. मौज मस्ती करने गए युवकों में वैभव का पैर नहर में फिसल गया तो वहीं राहुल उसे बचाने के दौड़ पड़ा. वो भी बचाव के प्रयास में भाखड़ा नहर के तेज बहाव में बह गया.
गोताखोर राजेश कुमार ने बताया कि रात को भी बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे रोकना पड़ा. सुबह चलाए गए राहत अभियान में वैभव और राहुल के शव बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर में 60/70 नाट पानी का प्रेशर रहता है. यहां तो आम आदमी की बात छोड़ो हाथी भी इस प्रेशर को नहीं झेल पाएगा. आदर्श थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 4 बच्चे सुरक्षित हैं. दो तेज बहाव में बह गए, जिनके शव बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-Murder Case in Panipat: प्रेमी संग मिलकर दोस्त की हत्या करने वाली युवती को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा
मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एनआईटी निदेशक आरसी बंदोपाध्याय ने भी मामले की पुष्टि करते हुए इसे दुखद बताया. गोताखोर का कहना है कि बच्चे गलत जगह नहर में कूदे थे. उन्होंने कहा कि पहली बात तो बच्चों को नहर में जाना ही नहीं चाहिए था क्योंकि नहर का बहाव काफी तेज होता है, ऐसे में जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है.