कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. पेहवा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में हरदीप और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 दिसंबर को थाना सदर पेहवा में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि उसकी लड़की जिसकी उम्र 15 साल थी, उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है और बताया कि दुष्कर्म करके उसका वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करके घर से जेवरात ले गए.
इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है. 12 जनवरी निरीक्षक विक्रांत को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी इस समय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पेहवा के पास मौजुद है.
ये भी पढ़ें- हिसारः जरा सी कहासुनी पर पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
इनको निरीक्षक विक्रांत, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, हवलदार शीशपाल व यादविन्द्र की टीम ने आरोपियों को काबु करके गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आगामी जांच की जा रही है.