कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों (two accused arrested in kurukshetra) को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार रखने के आरोप में प्रेम सिंह और कुरुक्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा 315 बोर और 03 जिंदा रौन्द और लूट की कार बरामद की है.
मामले में जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि दो नौजवान लडके अपनी कार में करनाल की तरफ से उमरी चौक होते हुए कुरुक्षेत्र आ रहे हैं. जिनके पास देसी कट्टा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उमरी चौक पहुंचकर नाकेबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद जो पुलिस टीम को करनाल की तरफ से कार आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसमे बैठे दोनों लड़कों को काबू कर लिया.
वहीं आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी प्रेम सिंह से एक देशी कट्टा 315 बोर और एक जिन्दा रौन्द तथा आरोपी अशोक कुमार के कब्ज़े से दो जिन्दा रौंद बरामद हुए हैं. आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया.
अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. विस्तार से जानकारी देते हुए निरीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ विभिन्न थाना मे मामला दर्ज है. अशोक कुमार उर्फ नीरज के खिलाफ थाना तरावडी जिला करनाल में लूट का 01 मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, मामला दर्ज
बता दें कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने दोनों आरोपियों (police arrested accused)को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने जब आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया तो आरोपी लूट की स्विफ्ट कार में सवार थे. निरिक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि यह आरोपियों ने 8 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में प्रदेशवासी विवेक चंद से छिनी थी. जिसके संबंध में थाना तरावडी जिला करनाल में मामला दर्ज है.