कुरुक्षेत्र: सिंघु बॉर्डर से पंजाब वापस जा रहे 22 साल के युवा किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 22 साल का किसान सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना देने गया था. बुधवार को घर लौटते वक्त सड़क हादसे में उसकी जान चली गई.
शाहबाद मारकंडा के पास जीटी रोड पर मोहड़ी गांव के पास ये हादसा हुआ. गुरप्रीत 6 साथियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार था. जो किसान आंदोलन में हिस्सा लेने का बाद घर वापस लौट रहा था.
हादसा कब और कैसे हुआ अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. बीते कुछ दिनों में या तो ठंड की वजह से या फिर हादसे की वजह से कई किसान अपनी जान गवां चुके हैं.