ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क मेले में आकर्षण का केंद्र 'मोदी', दूर-दूर से देखने आ रहे लोग - कुरुक्षेत्र पशु मेले में मोदी भैंसा

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में तीन दिवसीय पशु मेला आयोजित किया गया है. इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इस फिलहाल इस मेले में मोदी नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

three days animal fair in kurukshetra
three days animal fair in kurukshetra
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 3:02 AM IST

कुरुक्षेत्र: थीम पार्क में डीएफए हरियाणा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में पंजाब के फाजिल्का जिले से आया मोदी नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना है. इस भैंसे को देखने को लिए लगातार पशुपालकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. भैंसे के मालिक विरेंद्र सिंह का कहना है कि इस भैंसे की उम्र 4 साल है. पंजाब के हर पशु मेले या प्रदर्शनी में लगभग 1 साल से प्रथम स्थान पर आ रहा है.

मेले में मोदी को देखने आ रहे लोग

उनके डेयरी फार्म के पशु राज्य स्तरीय मेले में इनाम राशि जीतते आ रहे हैं. मोदी नाम के इस भैंसे को उन्होंने स्वयं पाला है. हरे चारे के साथ वो इसे पशु आहार भी खिलाते हैं अन्य भैंसों की तरह इसे इसके अलावा कोई आहार नहीं दिया जाता. सुबह और शाम इस भैंसे को घुमाने के लिए ले जाया जाता है. नहलाने के बाद सरसों के तेल से इसकी मालिश की जाती है. इस भैंसे की ऊंचाई लगभग 5 फीट 9 इंच है. इसका वजन भी लगभग 7.5 क्विंटल है.

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क मेले में आकर्षण का केंद्र 'मोदी', देखें वीडियो

हरा चारा खाता है मोदी

हरियाणा के कुछ भैंसे फ्रूट और शराब पीने के भी शौकीन हैं, पर ये भैंसा सिर्फ हरा चारा और पशु आहार ही लेता है. इस भैंसे की मां का नाम लक्ष्मी था, जिसने पंजाब के अंदर 30 लीटर दूध का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जब मोदी नाम का ये भैंसा पैदा हुआ तो इसकी मां लक्ष्मी का दूध नहीं निकाला जाता था. सिर्फ इस भैंसे के लिए ही छोड़ा जाता था. प्रतिदिन 30 किलो दूध से पला ये भैंसा महीने में मालिक को लाखों रुपये का मुनाफा दे रहा है.

आम पशु पालकों को लाभ

भैंसे के मालिक ने का कहना है कि मोदी नामक इस भैंसे के सीमन की सेल लगभग 1 साल से शुरु की गई है. एक भैंस से मीटिंग के लिए मात्र 300 रुपये रेट रखा गया है. अन्य पशु पालकों की तरह इसका रेट हजारों में नहीं है. उनका उद्देश्य है कि खुद भी मुनाफा कमाओ और दूसरे पशुपालक को भी फायदा पहुंचाओ है.

सोशल मीडिया पर भैंसे की प्रख्याति

सोशल मीडिया पर पशुपालकों के लिए एक पेज बनाया है. उस पेज से लाखों पशुपालक और किसान जुड़े हुए हैं. जब पशु से जुड़े किसी वीडियो को लाइक करते हैं तो लाखों की संख्या में व्यूवर्स जुड़ जाते हैं. इतने किसी नेता को देखने के लिए भी नहीं जुड़ते.

ये भी पढ़ें:- PHOTO: हर रोज अलग ब्रांड की शराब पीता है हरियाणा का ये भैंसा

पशु पालकों को इनाम

मेले के आयोजक हरमीत सिंह का कहना है कि ये मेला डीएफए कंपनी की ओर से लगाया गया है. इस मेले में प्रथम स्थान आने वाले पशु को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले पशु को 51 हजार और तीसरे स्थान वाले पशु को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

कुरुक्षेत्र: थीम पार्क में डीएफए हरियाणा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में पंजाब के फाजिल्का जिले से आया मोदी नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना है. इस भैंसे को देखने को लिए लगातार पशुपालकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. भैंसे के मालिक विरेंद्र सिंह का कहना है कि इस भैंसे की उम्र 4 साल है. पंजाब के हर पशु मेले या प्रदर्शनी में लगभग 1 साल से प्रथम स्थान पर आ रहा है.

मेले में मोदी को देखने आ रहे लोग

उनके डेयरी फार्म के पशु राज्य स्तरीय मेले में इनाम राशि जीतते आ रहे हैं. मोदी नाम के इस भैंसे को उन्होंने स्वयं पाला है. हरे चारे के साथ वो इसे पशु आहार भी खिलाते हैं अन्य भैंसों की तरह इसे इसके अलावा कोई आहार नहीं दिया जाता. सुबह और शाम इस भैंसे को घुमाने के लिए ले जाया जाता है. नहलाने के बाद सरसों के तेल से इसकी मालिश की जाती है. इस भैंसे की ऊंचाई लगभग 5 फीट 9 इंच है. इसका वजन भी लगभग 7.5 क्विंटल है.

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क मेले में आकर्षण का केंद्र 'मोदी', देखें वीडियो

हरा चारा खाता है मोदी

हरियाणा के कुछ भैंसे फ्रूट और शराब पीने के भी शौकीन हैं, पर ये भैंसा सिर्फ हरा चारा और पशु आहार ही लेता है. इस भैंसे की मां का नाम लक्ष्मी था, जिसने पंजाब के अंदर 30 लीटर दूध का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जब मोदी नाम का ये भैंसा पैदा हुआ तो इसकी मां लक्ष्मी का दूध नहीं निकाला जाता था. सिर्फ इस भैंसे के लिए ही छोड़ा जाता था. प्रतिदिन 30 किलो दूध से पला ये भैंसा महीने में मालिक को लाखों रुपये का मुनाफा दे रहा है.

आम पशु पालकों को लाभ

भैंसे के मालिक ने का कहना है कि मोदी नामक इस भैंसे के सीमन की सेल लगभग 1 साल से शुरु की गई है. एक भैंस से मीटिंग के लिए मात्र 300 रुपये रेट रखा गया है. अन्य पशु पालकों की तरह इसका रेट हजारों में नहीं है. उनका उद्देश्य है कि खुद भी मुनाफा कमाओ और दूसरे पशुपालक को भी फायदा पहुंचाओ है.

सोशल मीडिया पर भैंसे की प्रख्याति

सोशल मीडिया पर पशुपालकों के लिए एक पेज बनाया है. उस पेज से लाखों पशुपालक और किसान जुड़े हुए हैं. जब पशु से जुड़े किसी वीडियो को लाइक करते हैं तो लाखों की संख्या में व्यूवर्स जुड़ जाते हैं. इतने किसी नेता को देखने के लिए भी नहीं जुड़ते.

ये भी पढ़ें:- PHOTO: हर रोज अलग ब्रांड की शराब पीता है हरियाणा का ये भैंसा

पशु पालकों को इनाम

मेले के आयोजक हरमीत सिंह का कहना है कि ये मेला डीएफए कंपनी की ओर से लगाया गया है. इस मेले में प्रथम स्थान आने वाले पशु को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले पशु को 51 हजार और तीसरे स्थान वाले पशु को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

Intro:कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में डीएफए हरियाणा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में पंजाब के फाजिल्का जिले से आया मोदी नाम का भैंसा बना आकर्षक का केंद्र इस पैसे को देखने के लिए लगातार पशुपालकों की भीड़ बढ़ती जा रही है धन से के मालिक वीरेंद्र ने बताया कि भैंसे की उम्र मात्र 4 साल की है पंजाब की हर पशु मेले या प्रदर्शनी में लगभग 1 साल से प्रथम स्थान पर आ रहा है लक्ष्मी डेरी फार्म और मोदी नामक भैंसे के मालिक वीरेंद्र ने बताया कि उनके डेयरी फार्म पर सभी पशु राज्य स्तरीय मेले में इनाम राशि जीते आ रहे हैं मोदी नाम के इस पैसे को उन्होंने स्वयं पाला है और हरे चारे के साथ वह इसे पशु आहार भी खिलाते हैं अन्य भैंसों की तरह इसे इसके अलावा कोई आहार नहीं दिया जाता सुबह और शाम इस पैसे को शहर के लिए ले जाया जाता है और शैंपू से नहलाने के बाद सरसों के तेल की मालिश की जाती है इस भैंसे की ऊंचाई लगभग 5 फुट 9 इंच की है और इसका वजन लगभग 7.5 क्विंटल है।


Body:हरियाणा के कुछ वैसे फ्रूट और शराब पीने के भी शौकीन है पर यह भैंसा सिर्फ हरा चारा और पशु आहार ही लेता है वैसे के मालिक ने बताया कि भैंसे की मां का नाम लक्ष्मी था जिसने पंजाब के अंदर 30 लीटर दूध का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जब मोदी नाम का यह भैंसा पैदा हुआ तो इसकी मां लक्ष्मी का दूध नहीं निकाला जाता था सिर्फ इस भैंसे के लिए ही छोड़ा जाता था प्रतिदिन 30 किलो दूध से पला यह भैंसा महीने में मालिक को लाखों रुपये का मुनाफा दे रहा है
वैसे के मालिक ने बताया कि मोदी नामक इस भैंसे सीमन की सेल लगभग 1 साल से शुरू की है और एक भैंस से मीटिंग के लिए मात्र ₹300 रेट रखा गया है अन्य पशु पालकों की तरह इसका रेट हजारों में नहीं है मालिक वीरेंद्र का उद्देश्य है कि खुद भी मुनाफा कमाओ और दूसरे पशुपालक को भी फायदा पहुंचाओ


Conclusion:पशुपालक वीरेंद्र का कहना है उन्होंने सोशल मीडिया पर पशुपालकों के लिए एक पेज बनाया है उस पेज से लाखों पशुपालक और किसान जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया जब पशु से जुड़े किसी वीडियो को लाइक करते हैं तो लाखों की संख्या में व्यूवर्स जुड़ जाते हैं इतने किसी नेता को देखने के लिए भी नहीं जुड़ते।

one 2 one :-वीरेंदर सिंह

मेले के आयोजक हरमीत सिंह ने बताया कि यह मेला डीएफए कंपनी द्वारा लगाया गया है और इस मेले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले पशु को ₹100000 और द्विता स्थान हासिल करने वाले पशुओं को 51000 और तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 31,000 का पुरस्कार दिया जाएगा

बाईट:-हरमीत सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.